खेल

Prithvi Shaw Prithvi Shaw Made A Big Statement After Scoring A Double Century In England Know What He Said

Prithvi Shaw Double Century: पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय अपनी दमदार पारी की वजह से सुर्खियों में हैं. पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में वनडे मैच में 244 रनों की पारी खेलकर सनसनी फैला दी है. शॉ ने बुधवार को समरसेट के खिलाफ नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए 153 गेंदों पर 244 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. तूफानी दोहरा शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ ने बड़ा बयान दिया है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा.

पहली बार काउंटी क्रिकेट खेल रहे 23 साल के पृथ्वी शॉ ने अपनी विस्फोटक पारी में 28 चौके और 11 छक्के लगाए. यह इस फॉर्मेट में उनका दोहरा शतक है. पृथ्वी शॉ ने कहा, “मैं यहां अनुभव हासिल करने के लिए खेल रहा हूं. मैं इस बारे में भी नहीं सोच रहा हूं कि सेलेक्टर क्या सोच रहे हैं. मैं यहां सिर्फ अच्छा समय बिताना चाहता हूं.” 

शॉ ने आगे कहा, जब अंदरूनी किनारा लगने पर भी आप आउट न हो तो समझ जाओ कि आज आपका दिन है. आप कभी कभी ही इतने लकी रहते हो. जब मैंने 150 रन पूरे किए तो मैंने सोचा आज लंबी पारी खेलने का दिन है. 

ऐसा रहा है शॉ का करियर 

पृथ्वी शॉ भारत के लिए जुलाई 2021 में आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेले थे. वह अब तक भारत के लिए पांच टेस्ट, 6 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़ा था. पांच टेस्ट में उनके नाम 339 रन हैं. वहीं वनडे में उन्होंने 189 रन बनाए हैं. 

शॉ के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 71 मैचों में लगभग 146 के स्ट्राइक रेट से 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं. वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रन है. 

यह भी पढ़ें…

Asia Cup के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन, बाबर और रिजवान नहीं करेंगे ओपनिंग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button