विश्व

Chinese Origin Singaporean Misbehaved With Indian Woman In Singapore Jailed And Fined

Singapore Crime: सिंगापुर में चीनी मूल के शख्स को भारतीय मूल की महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही कोर्ट ने चीनी युवक पर जुर्माना भी लगाया है. घटना साल 2021 की है, जब 32 वर्षीय वोंग जिंग फोंग नाम के चीनी युवक ने 57 वर्षीय नीता विष्णुभाई पर हमला किया था. 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला 7 मई, 2021 को कोविड-19 महामारी के बीच का है. इस मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने माना कि चीनी युवक ने भारतीय मूल की महिला का नस्लीय अपमान किया था, इसके साथ ही दोषी व्यक्ति ने महिला की छाती पर लात भी मारी थी. ऐसे में दोषी युवक को कोर्ट ने जेल में सजा काटने के साथ ही पीड़िता को मुआवजे के तौर पर 13.20 सिंगापुर डॉलर (भारत की करेंसी के हिसाब से 814.35 रुपया) देने  का आदेश दिया .

जज ने माना खतरनाक स्थिति 

इस मामले में सुनवाई के दौरान जिला न्यायाधीश शैफुद्दीन सरुवान ने जोर देकर कहा कि नस्लीय और धार्मिक शत्रुता के सिंगापुर के समाज में गंभीर परिणाम हो सकते हैं. सोमवार को सजा सुनाने से पहले जज ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज पर कलंक हैं. आरोपी वोंग ने निर्लज्ज तरीके से अपराध किए. जनवरी में शुरू हुई सुनवाई के बाद, जज ने अब वोंग को हमले और पीड़ित की नस्लीय भावनाओं को आहत करने के लिए दोषी ठहराया है. हालांकि सुनवाई के दौरान दोषी चीनी शख्स ने नस्लीय अपमान की बात से कई बार इनकार किया, लेकिन अदालत में पेश दस्तावेज इस बात के सबूत थे कि चीनी शख्स ने ऐसा जानबूझ कर किया है. 

इस मामले में अभियोजन पक्ष ने सिंगापुर में समुदाय और नस्लीय सद्भाव के महत्व पर जोर देते हुए छह से नौ महीने के बीच जेल की सजा की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में तीन माह की ही सजा सुनाई. 

कोर्ट में भावुक हुई थी महिला  

पीड़ित महिला ने कोर्ट में भावुक होकर कहा था कि इस घटना ने मुझे बेहद प्रभावित किया है. मैं इस वजह से घटना वाली जगह पर नहीं जाती, क्योंकि वहां जाने पर उस घटना को याद कर रोना आ जाएगा. मैं दुखी और डरा हुआ महसूस करती हूं. पीड़िता ने जज से कहा कि क्या भारतीय होना गलत है? मैंने भारतीय होना नहीं चुना, काश ऐसा न होता.

ये भी पढ़ें: Iran Hijab Laws: हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर जुल्म कर रही ईरानी सरकार, मुर्दाघर में लाश के साथ कराया जा रहा यह घिनौना काम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button