भारत

Manipur Violence Kuki Peoples Alliance Withdrawal Support From BJP Led NDA Government Of N Biren Singh

Manipur Violence Update: मणिपुर में तीन महीने से ज्यादा समय से जारी हिंसा के कारण एक पार्टी ने एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) सरकार का साथ छोड़ दिया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एनडीए (NDA) की सहयोगी कुकी पीपुल्स अलायंस (Kuki Peoples Alliance) ने मणिपुर में एन बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. 

कुकी पीपुल्स एलायंस (केपीए) के पास दो विधायक हैं. पार्टी ने रविवार (6 अगस्त) को राज्यपाल अनुसुइया उइके को लिखे एक पत्र में समर्थन वापस लेने की घोषणा की. केपीए प्रमुख टोंगमांग हाओकिप ने पत्र में कहा कि मौजूदा टकराव पर लंबा विचार करने के बाद मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर की मौजूदा सरकार के लिए समर्थन जारी रखने का अब कोई मतलब नहीं है. 

केपीए ने बीरेन सिंह सरकार से समर्थन लिया वापस

उन्होंने आगे कहा कि केपीए मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले रही है. मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में कुकी पीपुल्स एलायंस के दो विधायक हैं- सैकुल से किम्नेओ हाओकिप हैंगशिंग और सिंघाट से चिनलुनथांग. 

क्या बीजेपी सरकार को होगा कोई खतरा?

हालांकि केपीए के इस कदम से सरकार को कोई खतरा होने की संभावना नहीं है. बीजेपी के पास सबसे ज्यादा 37 सीटें हैं. इसके अलावा पार्टी को पांच एनपीएफ, सात एनपीपी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है. मणिपुर में कांग्रेस के पास पांच और जेडीयू के पास एक सीट है.

ये भी पढ़ें- 

‘चुनाव में मिले एकतरफा मुस्लिम वोट, लेकिन भैया को सांड समाचार से फुर्सत नहीं’, ओवैसी का अखिलेश यादव पर तंज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button