Ashes 2023 ENG Vs AUS 5th Test Weather Forecast Of Day 1 London Kennington Oval Know Here

ENG vs AUS 5th Weather forecast Day 1: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के केनिंग्टन ओवल में 27 जुलाई, गुरुवार से खेला जाएगा. इससे पहले मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के चौथे दिन बारिश हुई और सिर्फ एक सेशन का ही खेल हो सका. इसके बाद पांचवां दिन बारिश के चलते धुल गया और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. अब लंदन में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट के पहले दिन क्या बारिश खेल खराब करेगी? आइए जानते हैं कैसा रहेगा लंदन का मौसम.
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट के पहले दिन (27 जुलाई) आधी रात से ही बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि सुबह 7:00 बजे के करीब बादल साफ होने की उम्मीद है. लेकिन सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक करीब 60 प्रतिशत बारिश के आसार हैं. हालांकि इसके बाद बारिश की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसे में पांचवें टेस्ट के पहले दिन बारिश कुछ देर का खेल खराब कर सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बारिश मैच में कितना खलल डालती है.
ऑस्ट्रेलिया के पास ही बरकरार रहेगी एशेज़
इससे पहले 2021/22 में खेली गई एशेज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी. वहीं 2023 में खेली जा रही एशेज़ में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो टेस्ट जीतकर बढ़त बना ली थी. हालांकि इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में जीत अपने नाम की थी. लेकिन चौथा मैच बारिश के चलते ड्रा पर खत्म हुआ है. ऐसे में 4 मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. अब अगर इंग्लैंड आखिरी टेस्ट जीत भी जाती है, तो यह सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ हो जाएगी और पिछली सीरीज की बदौलत एशेज़ ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी.
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, मोईन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, डेनियल लॉरेंस, जोश टंग.
पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस, माइकल नेसर, जोश इंगलिस.
ये भी पढ़ें…