खेल

Zaheer Khan And Ishant Sharma Test Records & Stats Here Know Latest Sports News

Zaheer Khan And Ishant Sharma: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान अपने जमाने के सबसे शानदार गेंदबाजों मे गिने जाते हैं. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया था. उस टूर्नामेंट में जहीर खान ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. इसके अलावा जहीर खान आईपीएल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जैसी टीमों के लिए खेले. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जहीर खान और ईशांत शर्मा का टेस्ट रिकार्ड बिल्कुल एकसमान है. जी हां… भारत के दोनों तेज गेंदबाजों का टेस्ट रिकार्ड एक समान है.

जहीर खान और ईशांत शर्मा के बीच गजब का संयोग!

आंकड़े बताते हैं कि टेस्ट मैचों में जहीर खान ने भारत के लिए 311 विकेट झटके. वहीं, ईशांत शर्मा के नाम भी टेस्ट मैचों में 311 विकेट दर्ज हैं. जहीर खान और ईशांत शर्मा ने टेस्ट मैचों में भारतीय सरजमीं पर बराबर 104-104 विकेट अपने नाम किए. यहीं नहीं… जहीर खान और ईशांत शर्मा ने टेस्ट मैचों में विदेशी सरजमीं पर बराबर 207-207 शिकार किए. इतना ही नहीं… जहीर खान ने टेस्ट मैचों में 11 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया. तो ईशांत शर्मा भी टेस्ट मैचों में एक पारी में 11 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं ईशांत शर्मा…

जहीर खान ने टेस्ट मैच में एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. वहीं, ईशांत शर्मा ने भी टेस्ट मैच में एक बार 10 खिलाड़ियों को आउट किया है. हालांकि, इस वक्त ईशांत शर्मा भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है. इस दौरे पर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैच खेले, लेकिन ईशांत शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, ईशांत शर्मा भारत के लिए लगातार टेस्ट मैच खेलते रहे हैं. साथ ही वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. इसके अलावा वह पिछले दिनों कमेन्ट्री बॉक्स में नजर आए थे.

ये भी पढ़ें-

Viral: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महेन्द्र सिंह धोनी का जॉब लेटर! जानें कैप्टन कूल की मंथली सैलरी

WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में इस बड़े मुकाम को हासिल करेंगे रोहित-कोहली? जानिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button