विश्व

5.3 Tonnes Of Cocaine Worth $946 Million Found Floating At Sea Near Italy

Itlay Cocaine: इटली के सिसिली कोस्ट के पास से 5.3 टन कोकीन तैरता हुई मिली है. कोकीन के इस खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इटली की कस्टम पुलिस के अनुसार, इस खेप की अनुमानित कीमत 850 मिलियन यूरो (946 मिलियन डॉलर) है. 

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जब्त की गई कोकीन की खेप, अब तक का सबसे बड़ा जखीरा है. रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस एक जहाज पर नज़र रख रही थी जो दक्षिण अमेरिका से चला था. पुलिस ने इस जहाज पर बुधवार को तड़के धावा बोल दिया. दरअसल, पुलिस ने जब जहाज पर छपेमारी की तब कोकीन की खेप को जहाज से कहीं शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस के अनुसार, कोकीन के जखीरे पर इटली के मैरिटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट की भी नजरें थीं. 

पांच लोग गिरफ्तार 

मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में कोकीन के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें दो ट्यूनीशियाई, एक इतालवी, एक अल्बानियाई और एक फ्रांसीसी नागरिक शामिल हैं. सिसिली के क्षेत्रीय अध्यक्ष रेनाटो शिफ़ानी ने इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसवालों की प्रशंसा की. उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक अभिशाप है, जिसे बेईमान लोगों की ओर से बढ़ावा दिया जाता है, जो आशाओं को कुचलकर और कई परिवारों को नष्ट करके मौत का व्यापार करते हैं. 

अप्रैल में भी जब्त की गई थी कोकीन 

गौरतलब है कि अप्रैल में भी इटली पुलिस ने 2 टन कोकीन जब्त की थी. जिसे कस्टम विभाग ने सबसे बड़ा ड्रग्स का जखीरा करार दिया था. तब पकडे गए कोकीन को 70 वाटरप्रूफ पैकेटों में सील कर भूमध्य सागर में फेंका गया था, जो तैरता हुआ इटली की तरफ आ गया था. समुद्र से इस तरह से कोकीन पकड़ा जाना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले फरवरी में न्यूजीलैंड ने प्रशांत महासागर से 3,500 किलोग्राम कोकीन मिली थी. 

ये भी पढ़ें: US Woman Jailed: अमेरिकी महिला को दुबई में सार्वजनिक स्थल पर चिल्लाना पड़ा भारी, दो महीने से काट रही जेल की सजा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button