भारत

ABP C Voter Survey As Rahul Gandhi Not Get Relief Opposition Front Face Priyanka Gandhi Nitish Kumar Arvind Kejriwal

ABP C Voter All India Survey: मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और इस फैसले को चुनौती दी है. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष एकजुट होने के लिए प्रयास कर रहा है और कांग्रेस के नेतृत्व में बेंगलुरु में बैठक हो रही है.

इन सब के बीच एबीपी सी वोटर का ऑल इंडिया सर्वे सामने आया है जिसमें लोगों से सवाल किया गया कि राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के बाद विपक्ष को किस चेहरे को आगे करना चाहिए. जिसमें चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं.

ऑल इंडिया सर्वे

राहुल गांधी को राहत नहीं मिलने के बाद विपक्ष को किसे आगे करना चाहिए ?

स्रोत- सी वोटर

प्रियंका गांधी-33

नीतीश कुमार-14

केजरीवाल-14

ममता बनर्जी-10

पता नहीं-29

नोट: सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है. सर्वे में 4 हजार 29 लोगों से बात की गई है. सर्वे पिछले हफ्ते किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button