Vicky Kaushal Shared Romantic Pictures On Katrina Kaif Birthday See Here

Katrina Kaif Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए वो हाल ही में अपने पति और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ वेकेशन के लिए रवाना हुई थीं. वहीं अब विक्की कौशल ने अपने वेकेशन की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैटरीना को बर्थडे विश किया है.
बर्थडे पर विक्की ने लुटाया कैटरीना पर प्यार
विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वो कैटरीना कैफ के साथ समुद्र के किनारे कोजी हो रहे हैं. इस फोटो में दोनों बाहों में बाहें डालकर कैमरे के लिए पोज कर रहे हैं. एक तस्वीर में ये स्टार कपल एक-दूसरे की आंखों में देखकर स्माइल कर रहा है तो वहीं दूसरी में कैटरीना नीचे देखकर शर्मा रही हैं और विक्की भी खुलकर हंस रहे हैं. तस्वीरों में कैटरीना ने येलो कलर की ड्रेस पहनी है और विक्की लाइट ब्लू शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं.
तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा – ‘हर दिन आपके जादू में खोया हूं. हैप्पी बर्थडे मॉय लव…’ अपने वेकेशन के इन रोमांटिक पलों को कैमरे में कदकर विक्की काफी खुश लग रहे हैं. वहीं अब एक्टर की पोस्ट पर उनके फैंस भी खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन के जरिए कैटरीना को बर्थडे की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं.
इन फिल्मों में दिखेंगे कैटरीना-विक्की
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम रोल में होंगे, वहीं इसके अलावा एक्ट्रेस के पास विजय सेतुपति के साथ ‘मैरी क्रिसमस’ भी पाइपलाइन में हैं. वहीं विक्की बहुत जल्द ‘सैम बहादुर’ में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें-