मनोरंजन

Birthday Special Kamal Haasan Relative Actress Anu Hasan Birthday Career Films Talk Show Family Unknown Facts

Anu Hasan Unknown Facts: 15 जुलाई 1970 के दिन तिरुचिरापल्ली में जन्मी अनु हासन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वह हासन परिवार की चश्म-ओ-चराग हैं. बचपन में उनका नाम अनुराधा चंद्रहासन रखा गया था, जिसके चलते स्कूल में बच्चे उन्हें पहचान नहीं पाते थे. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अनु की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं. 

अनु को ऐसे मिली पहचान

तमाम फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकीं अनु हासन बेहतरीन टीवी एंकर भी हैं. उन्होंने फिल्म इंदिरा से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने इंदिरा का किरदार निभाया था. इसके बाद वह तमाम तमिल फिल्मों में नजर आईं और अपनी अदाकारी का जादू दिखाया. बता दें कि अनु हासन कॉफी विद विद अनु नाम के सेलिब्रिटी टॉक शो को होस्ट भी कर चुकी हैं, जिससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. 

बेहतरीन राइटर भी हैं अनु हासन

बता दें कि अनु बतौर डबिंग आर्टिस्ट भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने रवीना टंडन, प्रीति जिंटा और गीतू मोहनदास समेत कई अभिनेत्रियों की तमिल फिल्मों में अपनी आवाज दी है. इसके अलावा वह सनी साइड अप नाम की किताब लिख चुकी हैं. साथ ही, जस्ट फॉर विमेन नाम की मैग्जीन में मंथली कॉलम भी लिखती हैं. अनु सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. वह आस्क हाऊ इंडिया सोशल मूवमेंट का हिस्सा हैं और सामाजिक मसलों पर कई वीडियो भी बना चुकी हैं. 

कमल हासन से है ऐसा रिश्ता

अब सवाल उठता है कि अनु का हासन परिवार से क्या रिश्ता है? आइए हम आपको उसके बारे में भी बताते हैं. बता दें कि अनु के पापा चंद्रहासन हैं, जो दिग्गज प्रॉड्यूसर भी हैं. वह और कमल हासन भाई हैं. इस रिश्ते में कमल हासन अनु के अंकल लगते हैं, जबकि श्रुति हासन और अक्षरा हासन उनकी कजिन सिस्टर्स हैं. बता दें कि हासन परिवार के कई सदस्य भले ही हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन अनु हासन ने अपना करियर तमिल, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी फिल्मों में ही बनाया. हालांकि, उनकी एक तमिल फिल्म अलवंदन का हिंदी रीमेक बना था, जिसका नाम अभय था.

बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर ट्रोल हुईं दीपिका कक्कड़ तो डिलीट किया व्लॉग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button