Hrithik Roshan Relation Before Divorce With Ex Wife Sussanne Khan Used To Say I Cant Live Without You | ऋतिक रोशन से इस कदर प्यार करती थीं सुजैन खान, कहा था

Hrithik Roshan Relation With Sussanne Khan: सुजैन खान और ऋतिक रोशन की मुलाकात बड़ी ही फिल्मी थी. दोनों को पहली नजर का प्यार हुआ था. फिर कपल ने शादी करने का प्लान बना लिया. फिल्म कहो ना प्यार है के बाद ऋतिक और सुजैन शादी के बंधन में बंध गए थे. लेकिन शादी के 13 साल बीत जाने के बाद एक दिन अचानक दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया.
जब ऋतिक के बिना नहीं रह सकती थीं सुजैन खान
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुजैन खान ऋतिक के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए कहती दिखी थीं कि वे उनसे कितना प्यार करती हैं. उस वक्त सुजैन खान के शब्द थे- मैं कभी ऋतिक के बगैर जीवन में आगे बढ़ पाऊंगी ये मैं सोच भी नहीं सकती. मैं अपनी जिंदगी ऋतिक के बगैर सोच भी नहीं सकती, मैं उनसे बहुत अटैच्ड हूं.’
सुजैन ने ये शब्द करण जौहर के कॉफी विद करण वाले काउच पर बैठ कर कहे थे. साल 2005 का ये कॉफी विद करण का सीजन था जिसमें सुजैन ने ऋतिक के लिए अपने मन में बेइंतहा प्यार का जिक्र किया था. इस एपिसोड में सुजैन के साथ बगल में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बैठी थीं.
शो में करण ने एक सवाल किया था जिसका सुजैन ने ये जवाब दिया था. करण ने सवाल में पूछा था-आप क्या करोगे जब आपके पति का कोई और अफेयर होगा? करण के इस सवाल पर सुजैन ने कुछ ऐसे जवाब दिया था-‘किसी भी रीजन से अगर ऐसा होता है तो मेरे लिए जीवन में आगे बढ़ना मुश्किल होगा.’