In US Shooting Two Dead And 28 Injured In A Mass Casualty Event

US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना अमेरिकी शहर बाल्टीमोर में देखने को मिली है. जहां रविवार (2 जुलाई) को एक कार्यक्रम में इकट्ठा हुए लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य जख्मी हुए हैं. बीबीसी रिपोर्ट के अनुसार घटना रविवार सुबह की है.
घटना को लेकर बाल्टीमोर शहर की पुलिस ने बताया है कि अंधाधुंध गोलीबारी के कारण इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. गोली लगने के कारण दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि 28 घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कार्यक्रम में एकत्र हुए थे लोग
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घायल हुए लोगों में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के अधिकारी के अनुसार, लोग “ब्रुकलिन डे” नामक एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एकत्र हुए थे. तभी अज्ञात शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट है के अनुसार हमलावर ने लगभग 20 से 30 गोलियां चलाई. बाल्टीमोर पुलिस विभाग के कार्यवाहक आयुक्त रिचर्ड वर्ली ने मौके से एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मृतकों की संख्या की पुष्टि की है. हालांकि मृतकों और घायलों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गोलीबारी की घटना ‘ग्रेटना एवेन्यू’ के ब्लॉक 800 में हुई है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
उन्होंने आगे बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और क्यों उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि अमेरिका में आये दिन गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिलती रहती है.