Mandira Bedi Was Broken After Husband Raj Kaushal Death People Were Heartbroken On Watching Her Conditon

Mandira Bedi: एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 49 साल की उम्र में 30 जून, 2021 को निधन हो गया था. आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि है. राज की मौत कार्डियक अरेस्ट क वजह से हुई थी. मंदिरा और राज की शादीशुदा जिंदगी को 23 साल हो गए थे. दोनों के दो बच्चे वीर और तारा हैं.
राज की मौत के बाद मंदिरा बिल्कुल टूट गई थीं. मंदिरा ने राज की चिता को आग दी थी. उस समय उन्हें देख सब रो पड़े थे. जो दुखों का पहाड़ मंदिरा पर टूटा था, वह सब अपने अंदर महसूस कर रहे थे.
This just broke my heart 😢 May god give you strength to bear this loss. #MandiraBedi #RajKaushal pic.twitter.com/w6GlmWquHv
— 🌈राहुल 🏳️🌈 (@672rahul) June 30, 2021
बच्चों के लिए काम पर लौटी थीं मंदिरा
हालांकि कुछ समय के बाद उन्हें अपने दोनों बच्चों के लिए संभलना पड़ा था. वह जानती थीं कि इस मुश्किल घड़ी में अगर वह खड़ी नहीं हो पाईं तो उनके बच्चों को देखने के लिए कोई नहीं होगा. राज के निधन के करीब एक महीने बाद वह काम पर लौट गई थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शूटिंग की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था- बैक टू वर्क.
मेरे बच्चे मेरी प्रेरणा हैं
उस समय पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि राज के जाने के बाद वह बस अपने बच्चों के लिए जी रही हैं. उन्होंने कहा था- लगातार काम करने, कोशिश करने और खुद को बेहतर करने के पीछे की वजह मेरे बच्चे हैं. मेरे बच्चे मुझे प्रेरणा देते हैं. मैं सब कुछ उनके लिए ही करती हूं. मेरे आगे बढ़ने, जिंदा रहने, कुछ अच्छा करने की पीछे की वजह वही हैं. उनकी वजह से ही मेरे में इतनी ताकत है कि मैं कमा सकूं. मुझे उनके लिए अच्छा पेरेंट बनना है.
यह भी पढ़ें: