मनोरंजन

Blind Teaser Out Sonam Kapoor Blind Character In Search For Serial Killer

Blind Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर जल्द फिल्म ‘ब्लाइंड’ से इंडस्ट्री में अपना कमबैक करने वाली हैं. यह फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. मंगलवार को फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया. टीजर में सोनम नेत्रहीन लड़की के रोल में हैं, जो कैब लेती हैं, जिसे पूरब कोहली चला रहे होते हैं. तब उन्हें एहसास होता है कि कैब की ट्रंक में किसी को बंदी बनाकर रखा गया है.

कैसा है टीजर
टीजर में दिखाया गया है कि पुलिस उस शख्स की तलाश कर रही है, जो यूके में महिलाओं को किडनैप कर रहा है. टीजर एक फोन कॉल से खत्म होता है, जिसमें किडनैपर उनको उन्हें फॉलो न करने की चेतावनी देता है. इस पर सोनम कहती हैं- मैं यह सब खत्म कर दूंगी.

कोरोना टाइम में शूट हुई फिल्म
ब्लाइंड को कोरोना महामारी के दौरान ग्लासगो में शूट किया गया था. इस फिल्म में विनय पाठक और लिलेट दुबे भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म के क्रू ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के बावजूद 39 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली थी. पहले रिपोर्ट्स आ रही थीं कि फिल्म में सोनम नेत्रहीन पुलिस के रोल में दिखाई देंगी.


प्रेग्नेंसी के पहले शूट हुई फिल्म
indianexpress.com से बातचीत में सोनम ने बताया था कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कोई भी फिल्म ना करने का फैसला किया था. ब्लाइंड की शूटिंग सोनम की प्रेग्नेंसी से पहले हुई थी. सोनम ने मई 2022 में अपने पहले बच्चे वायु को जन्म दिया था.

उन्होंने पोर्टल को कहा था- इस वजह से काम पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ा था. मैंने प्रेग्नेंसी में काम नहीं करने का फैसला लिया था. यह फैसला सही था. मुझे कुछ फ्री टाइम मिल गया था. अब मैं काम पर वापस लौट रही हूं. ब्लाइंड अगले महीने रिलीज हो रही है. यह मेरे प्रेग्नेंट होने के कुछ समय पहले ही शूट हुई थी.

यह भी पढ़ें– 

‘टीवी एक्टर्स के लिए OTT आसान नहीं’, Kundali Bhagya फेम Ruhi Chaturvedi का छलका दर्द

ब्लाइंड को शोम मखीजा ने डायरेक्ट किया है और आप इसे जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे.



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button