लाइफस्टाइल

Eid Ul Adha 2023 Eid Mubarak Wishes Messages Greetings Bakrid GIF Images In Hindi

‘बकरीद’ (Eid-Ul-Adha 2023) 29 जून 2023 को दुनिया भर में मनाया जाएगा. बकरीद इस्लाम के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. चांद दिखने के हिसाब दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाएगा. इस बकरीद पर अपने दोस्तों और परिवारवालों को मैसेज, वॉलपेपर, व्हाअट्सएप और फेसबुक के जरिए भेजें शुभकामनाएं संदेश इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक यह कुर्बानी का त्योहार माना जाता है. इसका इतिहास यह है कि पैगंबर हजरत इब्राहिम मोहम्मद ने अल्लाह की इबादत में खुद को समर्पित किया था.

खुदा उनकी इबादत से खुश होकर उनकी परीक्षा ली. खुदा ने इब्राहिम से उनकी सबसे बेशकिमती चीज कुर्बानी के लिए मांगी. तब उन्होंने कहा कि अपने बेटे की कुर्बानी देने की सोची. लेकिन कहते हैं कि जैसे ही हजरत इब्राहिम अपने बेटे की कुर्बानी देने के लिए जाते हैं खुदा ने उनके बेटे को एक बकरा में बदल दिया और कुर्बानी दिलवा दी. अल्लाह पैंगबर हजरत इब्राहिम मोहम्मद की इबादत से काफी खुश दे. इसके बाद से ही  ईद-उल-अजहा पर खास चीज की कुर्बानी देने की परंपरा शुरू हुई.

बकरीद का खास महत्व

बकरीद भी इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार है. इस्लाम धर्म के मुताबिक यह एक छोटी ईद है. इसमें भी मस्जिद और ईदगाह पर नमाज जाकर पढ़ते हैं. 

क्यों मनाया जाता है बकरीद

बकरीद पर अपने फैमिली, दोस्त और संबंधियों को भेजे शुभकामनाएं संदेश

1. तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चांद खिलाये , दुआ है मेरी ईद उल अधा पर कि तू अपने जीवन पर हर सफलता पाये!

2. आज के दिन क्या बादलों की घटा छाई हैं,चारों ओर खुशियों की फिजा छाई हैं!
ईद उल अधा आई है, तो मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारी बधाई है

3. फूलों की तरह खिलते रहो तुम, सदा अल्लाह की नफ्जों में खोये रहो तुम!
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम 

4. मैं आपको और आपके परिवार को ईद की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

अल्लाह आपकी सभी कामनाओं को स्वीकार करे और आपको आगे बढ़ाए, ईद मुबारक…

5. खुदा की रहमत में रहें, अल्लाह की याद में खोए रहें
प्यार भरा रहे जीवन में, कुबूल हो तेरा हर नमाज और रोजा… हैप्पी ईद

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button