Wagner Group Rebellion Russia Message To Wagner Group Mercenaries Amid Coup Threat

Wagner Rebellion: यूक्रेन के साथ जारी संघर्ष के बीच रूस नई मुसीबत का सामना कर रहा है. पुतिन की प्राइवेट आर्मी कही जाने वाली वैगनर ग्रुप बगावत पर उतर आई है. वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने पुतिन को सत्ता से उखाड़ फेंकने की धमकी दी है. प्रिगोझिन की धमकी के बाद रूसी रक्षा मंत्रालय ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. इसके साथ ही वैगनर ग्रुप के लड़ाकों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को वैगनर समूह के लड़ाकों को संबोधित करते हुए कहा कि वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने उनको धोखा दिया है. टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए एक बयान में पुतिन ने वैगनर सेनानियों से अपने प्रतिनिधियों और कानून प्रवर्तन सेवाओं से संपर्क करने का आग्रह किया और उनकी सुरक्षा की गारंटी देने का वादा किया.
आतंकवाद विरोधी शासन लागू
समाचार एजेंसी आरआईए (RIA) ने रूस की आतंकवाद विरोधी समिति के हवाले से कहा कि वैगनर समूह द्वारा विद्रोह के बीच मॉस्को और आसपास के क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी शासन लागू किया जा रहा है. इससे पहले येवगेनी प्रिगोज़िन ने कहा है कि वागनर ग्रुप के लड़ाके यूक्रेन की सीमा पार करके रूस के रोस्तोव-ऑन-डोन में शहर में घुस चुके हैं. और रूस की सेना के दक्षिणी मुख्यालय पर नियंत्रण कर लिया है.
रूसी सेना ने संभाला मोर्चा
एक वीडियो में येवगेनी प्रिगोज़िन ने कहा है कि अगर रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू और जनरल वालेरी गारासिमोव अगर उनसे मिलने नहीं पहुंचते हैं तो वो मॉस्को की तरफ़ बढ़ जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वैगनर ग्रुप के लड़ाकों को रोकने के लिए रूसी सेना ने सड़कों पर टैंक उतार दिए हैं.
पुतिन ने लगाया धोखा देने का आरोप
वैगनर ग्रुप बगावत के बगावत के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा कि वैगनर ने रूस की जनता की पीठ में छुरा घोंपा है. रूसी सेना को चुनौती दी है. जनता को धोखा दिया है. गौरतलब है कि बागी होने से पहले प्रिगोझिन ने कहा था कि हम अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को मिटा देंगे. इस बीच वैगनर ग्रुप ने रूसी सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है.