विश्व

Actor And Travel YouTuber Alan Estrada Recalls His Missing Submarine Journey

Missing Submarine: टाइटैनिक के मलबे को दिखाने के लिए अटलांटिक महासागर में गई एक पनडुब्बी अब भी लापता है. लापता पनडुब्बी में पायलट समेत कुल पांच लोग सवार है, जो शायद अब भी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं. हालांकि कुछ घंटों में लापता पनडुब्बी के अंदर का ऑक्सीजन खत्म हो जाएगा, ऐसे में बड़े स्तर पर खोजबीन जारी है. 

हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है, जब एक पनडुब्बी में सवार कुछ लोग टाइटैनिक के मलबे को देखने गए हों. इससे पहले भी कई पर्यटकों ने इस डरावनी यात्रा का अनुभव किया है. दो साल पहले मैक्सिकन यूट्यूबर और अभिनेता एलन एस्त्रादा भी इस जोखिम भरे यात्रा का अनुभव ले चुके हैं, जो अब उन्होंने साझा किया है. 

एलन एस्त्रादा ने साझा किया अपना अनुभव 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एलन एस्त्रादा ने साल 2022 में टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए पनडुब्बी की यात्रा की थी. उन्होंने अपनी यात्रा को याद करते हुए बताया कि हमरे साथ भी एक बार ऐसा हुआ था जब  जहाज का अपने सतह समर्थन जहाज से संपर्क टूट गया था. यह बेहद ही घबराहट भरा क्षण था. हालांकि कुछ ही क्षणों में हम संपर्क में आ गए थे. 

करना पड़ा था हस्ताक्षर

उन्होंने बताया कि यात्रा से पहले, उन्हें एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करना पड़ा था. इसमें लिखा था कि अटलांटिक महासागर के तल में टाइटन पनडुब्बी जैसे प्रयोग के दौरान यात्रा में शामिल ख़तरों के लिए यात्री स्वयं जिम्मेदार हैं. हालांकि उन्हें संभावित खतरों के बारे में पहले से पता था, ऐसे में उन्होंने दस्तावेजों पर साइन कर दिया था. 

लापता पनडुब्बी की चल रही खोज के साथ, उसमें सवार लोगों की सुरक्षा के लिए आशा और प्रार्थना की जा रही हैं. एस्त्रादा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक पर्याप्त ऑक्सीजन है, चालक दल जीवित रहेगा और बचाव का इंतजार करता रहेगा. हालांकि संकट की बात यही है कि ऑक्सीजन खत्म होने वाला है. ऐसे में लापता पनडुब्बी में सवार लोगों के बचने की उम्मीदें बेहद कम नजर आ रहीं हैं. 

आठ घंटे का होता है सफर 

लापता जहाज 6.7 मीटर लंबी, 2.8 मीटर चौड़ी और 2.5 मीटर ऊंची है. इसमें 5 लोगों के लिए 96 घंटों की ऑक्सीजन है. यात्रा में कुल आठ घंटे लगते हैं. समुद्र में चार हज़ार मीटर जाने के लिए दो घंटे, टाइटैनिक को देखने के लिए चार घंटे और फिर वापस आने में दो घंटे लगते हैं.

ये भी पढ़ें: Missing Submarine: तो क्या खत्म हो जाएंगी पांच जिंदगियां… महज कुछ घंटे का ऑक्सीजन शेष, लापता पनडुब्बी की तलाश जारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button