Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 20 Vicky Kaushal Sara Ali Khan Wednesday Collection

ZHZB BO Colelction Day 20: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके'(Zara Hatke Zara Bachke) को भारत में अच्छी शुरुआत मिली थी. अब फिल्म को आदिपुरुष के विवाद का फायदा मिलता नजर आ रहा है. फिल्म जल्द 75 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर सकती है. इस फिल्म ने 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी.
अभी तक 71 करोड़ की हुई कमाई
‘जरा हटके जरा बचके’ की बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी है. फिल्म ने 21 जून को 1.08 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते के बुधवार तक भारत में 71.46 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. चौथे हफ्ते में किसी बड़ी फिल्म के ना रिलीज होने का फायदा विक्की-सारा की इस फिल्म को मिल सकता है. चौथे हफ्ते फिल्म के 75 करोड़ रुपए कमाने का अनुमान लगाया जा रहा है. कयास लगाया जा रहा है कि इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 80 करोड़ रुपए तक जा सकता है.
पिछले हफ्ते का आंकड़ा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकडे दिए हैं. इसके मुताबिक फिल्म ने पिछले शुक्रवार 1.08 करोड़ रुपए, शनिवार 1.89 करोड़ रुपए, रविवार 2.34 करोड़ रुपए, सोमवार 1.08 करोड़ रुपए और मंगलवार को 99 लाख रुपए की कमाई बॉक्स-ऑफिस पर की थी.
The absence of major film/s this Fri should help #ZaraHatkeZaraBachke cross ₹ 75 cr in Wknd 4… ₹ 80 cr *lifetime biz* cannot be ruled out… [Week 3] Fri 1.08 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.34 cr, Mon 1.08 cr, Tue 99 lacs, Wed 1.08 cr. Total: ₹ 71.46 cr. #India biz. #ZHZB #Boxoffice pic.twitter.com/NnhS9xt33l
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 22, 2023
कैसी है कहानी
‘जरा हटके जरा बचके’ एक कपल की कहानी है, जो अपने परिवार से दूर रहने के लिए अपना खुद का एक घर चाहते हैं. वह भारत सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट पाने के लिए एक-दूसरे से तलाक ले लेते हैं. 40 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म में विक्की, सारा के अलावा सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी मुख्य किरदारों में हैं. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.
यह भी पढ़ें: