PM Narendra Modi US Visit Meet President Joe Biden First Lady Jill Biden At White House State Dinner

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिका दौरे के दूसरे दिन बुधवार (21 जून) को वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. यहां उन्होंने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन से वर्जीनिया में आयोजित एक कार्यक्रम में मुलाकात की. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी व्हाइट हाउस पहुंचे. जहां उनका स्वागत अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने किया. बाइडेन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
जानकारी के अनुसार, आज शाम को व्हाइट हाइस में पीएम मोदी और जो बाइडेन के बीच आधिकारिक मुलाकात होगी. जहां प्रधानमंत्री मोदी का राजकीय सम्मान के साथ स्वागत किया जाएगा. उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. व्हाइट हाउस में भारत-अमेरिका की द्विपक्षीय वार्ता होगी और इसके बाद व्हाइट हाउस में स्टेट डिनर का आयोजन किया जाएगा.