मनोरंजन

Manoj Muntashir Share Emotional Post For Mother Amid Adipurush Controversy People Says Nautanki Mat Karo | Adipurush Controversy : बवाल के बीच मनोज मुंतशिर ने मां को याद कर शेयर किया ये पोस्ट, लोग बोले

Manoj Muntashir Adipurush : प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) पर छिड़े विवाद के बीच मनोज मुंतशिर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में लेखक मां की तारीफें करते और उनकी अहमियत बताते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को मनोज मुंतशिर ने ऐसे वक्त पर शेयर किया है जब पूरे देश में उनके खिलाफ आक्रोश का माहौल है.

दरअसल, आदिपुरुष में मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए डायलॉग्स से लोगों में काफी गुस्सा है. लोग राइटर के डायलॉग्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर  रहे हैं. कहीं जगहों पर राइटर और फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन तक हो रहे हैं और शिकायत दर्ज करवाई गई हैं. इन सबके बीच मनोज मुंतशिर को शायद मां की याद आई है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मां को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

वीडियो में मनोज किसी प्रोग्राम में स्टोज पर मौजूद हैं और मां के लिए कविता पढ़ रहे हैं. मनोज कहते हैं :- 
‘जो हर वक्त आसपास रहे वो अक्सर नहीं आता, 
मां के साथ भी यही होता है… 
पता नहीं कब घर के किसी कोने में वो खो जाती है,
वो इतना दिखती है दिखना बंद हो जाती है…
तुमने आखिरी बार उसे आंख भरकर कब देखा था,
कब उसकी साड़ी या सूट की तारीफ की…कब उसकी चूडियों का रंग नोटिसा किया,कब उसकी नेल पॉलिश पर अपनी राय दी…
आखिरी बार कब कहा था मां जंच रही हो…बहुत प्यारी लग रही हो,
तुम्हें क्या लगता है उसे सिर्फ तुम्हारा कमरा सजाना और तुम्हारा स्वैटर बुनना अच्छा लगता है?
मां भी कभी लड़की थी दोस्त, और हर लड़की की तरह तारीफ सुनना उसे भी अच्छा लगता है…
अभी देर नहीं हुई है, जाओ और तुम्हारी में खूबसूर दुनिया को कोई लड़की हो नहीं सकती ये सच उसे आज और अभी बताओ…


मनोज मुंतशिर के इस पोस्ट पर ज्यादातोर लोग अपना गुस्सा ही जाहिर कर रहे हैं और इस वीडियो को सिम्पैथी कार्ड बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मनोज के सम्मान में ट्ववीट कर रहे हैं और उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: अमिताभ बच्चन की नातिन की हिंदी से इंप्रेस हुए लोग, नव्या की सोच जानकर हर कोई कर रहा है तारीफ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button