Kl Rahul Shared Photos Father In Law Suniel Shetty Photo On Fathers Day

Father’s Day 2023 Suniel Shetty KL Rahul: केएल राहुल चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे आईपीएल 2023 का पूरा सीजन भी नहीं खेल सके. लेकिन अब राहुल रिकवरी मोड पर हैं. वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी मेहनत कर रहे हैं. राहुल ने फादर्स डे के मौके पर दो तस्वीरें शेयर कीं. इसके लिए उन्होंने दिलचस्प कैप्शन भी लिखा. राहुल ने एक तस्वीर अपने ससुर सुनील शेट्टी के साथ की शेयर की है. उनकी फोटो पर फैंस ने दिलचस्प रिएक्शन दिए हैं.
राहुल ने दो तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसमें एक तस्वीर उनके पिता की है और दूसरी तस्वीर ससुर सुनील शेट्टी की है. राहुल ने फादर्स डे के मौके पर कैप्शन में लिखा, ”मेरे जीवन के दो सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों के प्यार, ज्ञान और मार्गदर्शन के लिए आभारी हूं. हैप्पी फादर्स डे.” राहुल की इन तस्वीरों को खबर लिखने तक 23 हजार से ज्यादा लोगों ने ट्विटर पर लाइक किया. राहुल के फैंस ने उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें भी ट्वीट की हैं.
गौरतलब है कि राहुल ने हाल ही में कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. इसमें वे फिजियोथिरेपी करवाते हुए नजर आ रहे थे. राहुल ने चोट के बाद रिकवरी मोड पर हैं. वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में काफी वक्त बिता रहे हैं. राहुल चोट की वजह से आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल सके थे. फिलहाल उनकी वापसी को लेकर आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जुलाई में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. लेकिन राहुल इस दौरे पर नहीं होंगे. एशिया कप 2023 को लेकर भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
Grateful for the love, wisdom, strength and the guidance from two of the most important men in my life.
Happy Father’s Day👨👦🤗♥️ pic.twitter.com/H0aJ5iF8La
— K L Rahul (@klrahul) June 18, 2023
यह भी पढ़ें : Watch: हार्दिक पांड्या ने शादी में जूता चुराने की रस्म में दी थी मोटी रकम, डिमांड से पांच गुना ज्यादा दिए थे पैसे