England Vs Australia 1st Test James Anderson Stuart Broad Near To Break His Bowling Record In Ashes Series 2023

Ashes Series 2023 England vs Australia, 1st Test: एशेज सीरीज 2023 का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस मुकाबले में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. एंडरसन के पास 700 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका है. ब्रॉड भी 600 विकेट पूरे कर सकते हैं. ये दोनों ही गेंदबाज टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं.
एंडरसन इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक खेली 333 पारियों में 685 विकेट झटके हैं. एंडरसन को 700 विकेट पूरे करने के लिए 15 विकेटों की जरूरत है. वे इस बार एशेज सीरीज में यह मुकाम हासिल कर सकते हैं. एंडरसन करियर में 32 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. वे 3 बार 10-10 विकेट भी चुके हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 299 पारियों में 582 विकेट लिए हैं, ब्रॉड को 600 विकेट पूरे करने के लिए 18 विकेटों की जरूरत है. उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है. अगर एक टेस्ट मैच की बात करें तो वे अधिकतम 11 विकेट ले चुके हैं. ब्रॉड इस फॉर्मेट में 20 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. वे भी तीन बार 10-10 विकेट ले चुके हैं.
गौरतलब है कि एशेज सीरीज में इस बार पहला मैच 16 जून से खेला जा रहा है. इसके बाद दूसरा मुकाबला 28 जून से लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. तीसरा मैच 6 जुलाई से लीड्स में आयोजित होगा. सीरीज का चौथा मैच 19 जुलाई से मेनचेस्टर में खेला जाएगा. इसके बाद पांचवां और आखिरी टेस्ट 27 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Watch: जैक क्राउली ने मैच की पहली गेंद पर जड़ा चौका, तो बेन स्टोक्स ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल