मनोरंजन

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 10 Vicky Kaushal Sara Ali Khan Film Sunday Collection

 

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 10: क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिलने के बावजूद, विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म को ऑडियंस का काफी प्यार मिला है. इसी के साथ ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की कमाई में भी इजाफा हो रहा है. फिल्म ने इस वीकेंड पर भी शानदार कलेक्शन किया है. चलिए यहां जानते हैं रविवार को फिल्म ने कितने करोड़ कमाए हैं.

जरा हटके जरा बचकेने 10वें दिन कितने करोड़ कमाए?
‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में पहली बार विक्की और सारा अली खान की जोड़ी ऑनस्क्रीन नजर आई है और दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई है. इसी के साथ फिल्म को सिनेमाघरों में जमकर फुटफॉल मिल रहा है. कमाई की बात करें तो वीकडेज में ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ के कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन इस वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर उछाल आया. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन मे तेजी आई थी और इसने 5. 76 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं अब ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ की रिलीज के 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी रविवार को 6.75 करोड़ रुपयों का शानादर कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 53.28 करोड़ रुपये हो गई है.

जरा हटके जरा बचके’ ने 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार
लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ फाइनली 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल हो गई है. 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा को-प्रोड्यूस है. ‘जरा हटके जरा बचके’ में इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी ने भी अहम रोल निभाए हैं.

ये भी पढ़ें:-सड़कों पर किए करतब, फिर ऐसे बदली किस्मत और हुईं फिल्मों में एंट्री, शोले में हेमा मालिनी तक के लिए कर चुकी हैं स्टंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button