Odisha Chief Minister Naveen Patnaik Attends India Match At Hero Intercontinental Cup 2023 Gave Best Wishes To Teams

Odisha CM Intercontinental Cup 2023: फुटबॉल टूर्नामेंट इंटरकॉन्टिनेंटल कप 2023 की शुरुआत 9 जून शुक्रवार से हुई. वहीं टूर्नामेंट का आखिरी यानी फाइनल मैच 18 जून को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच ओडिशा में भुवनेश्वर में कलिंग स्टेडियम में खेला जाएंगे. भारतीय नेशनल फुटबॉल टीम पहली बार ओडिशा में खेल रही है. Intercontinental Cup 2023 की शुरुआत के खास मौके पर राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने लाइन-अप के दौरान भारत और मंगोलिया की टीमों से मुलाकात की और अपनी शुभकामनाएं दीं.
इस मौके अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के अध्यक्ष कल्याण चौबे और महासचिव डॉ शाजी प्रभाकरण भी मौजूद रहे. इस अवसर पर सीएम नवीन पटनायक कहा, “मुझे यह देखकर खुशी होती है कि ओडिशा ने एक बार फिर मशहूर कलिंगा स्टेडियम में एक बड़े फुटबॉल कार्यक्रम का स्वागत किया. यह भारत में एक प्रमुख फुटबॉल सेंटर के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए ओडिशा के समर्पण का उदाहरण है.”
सीएम ने कहा, “मुझे यकीन है कि भाग लेने वाली अंतरराष्ट्रीय टीमों को इस वेन्यू पर प्रतिस्पर्धा करने का शानदार अनुभव होगा. ओडिशा के फुटबॉल प्रेमियों को खेल के असाधारण प्रदर्शन को देखने का अवसर मिलेगा.” उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा के फुटबॉलरों को अपने आइडियल को देखने और उनसे सीखने का अवसर मिलता है.”
ओडिशा सीएम के अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ अध्यक्ष कल्याण चौबे को फुटबॉल के विकास के लिए पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया. कल्याण चौबे ने चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए मुख्यमंत्री का शुक्रिया किया और राज्य में फुटबॉल के विकास में राज्य सरकार की भूमिका की सराहना की.
2022 में ओडिशा में खेला गया था महिला अंडर-17 फीफ वर्ल्ड कप
ओडिशा पिछले कुछ सालों से फुटबॉल के विकास में निवेश कर रहा है. फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप अक्टूबर 2022 में आयोजित किया गया था. कलिंग स्टेडियम ने आईएसएल (ISL), आईडब्ल्यूएल (IWL), सुपर कप आदि जैसे कई नेशनल लेवल के टूर्नामेंट और लीग की मेज़बानी की है.
ये भी पढ़ें…