Moeen Ali England All Rounder Comes Out Of Test Retirement For Ashes 2023 To Add In Squad

Moeen Ali Comes Out Of Test Retirement: एशेज सीरीज 2023 के लिए इंग्लैंड की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने टेस्ट संन्यास से यूटर्न ले लिया है. उन्होंने अपना टेस्ट रिटायरमेंट वापस ले लिया है. रिटायरमेंट वापस लेने के बाद स्टार ऑलराउंडर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज 2023 के शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल कर लिया है.
मोईन अली ने 2021 सत्र के आखिरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन अब उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स, कोच ब्रेंडन मैक्कुलम और टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की के साथ बातचीत करके वापस लाया गया है. मोईन अली को स्पिनर जैक लीच के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. मांसपेशियों में खिंचाव के चलते जैक लीच इस हफ्ते की शुरुआत में ही एशेज से बाहर हो गए थे.
रॉब की ने ECB की को दिए एक बयान में खुलासा करते हुए बताया था, “हमने टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए इस हफ्ते की शुरुआत में मोईन अली से संपर्क किया था. कुछ दिन बाद प्रतिक्रिया देते हुए मोईन अली टीम में शामिल होने और फिर से टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं. उनके अनुभव के साथ-साथ उनकी ऑलराउंड क्षमता से हमारे एशेज अभियान को फायदा होगा. हम मोइन और बाकी टीम को एशेज अभियान के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”
मोईन अली के घरेलू मैदान पर होगा एशेज 2023 का पहला टेस्ट
बता दें कि एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून, शुक्रवार से होगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा, जो मोईन अली का होम ग्राउंड है.
मोईन अली ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों की 111 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 28.29 की औसत से 2914 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 155 रनों का रहा है. वहीं, इस दौरान गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 36.66 की औसत से 195 विकेट चटकाए हैं.
एशेज 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, मोईन अली.
ये भी पढे़ं…
WTC Final 2023: एक ही दिन में बदल गई ओवल की पिच की सूरत, दिनेश कार्तिक ने तस्वीरें शेयर कर खोला राज़