विश्व

Drunk Passenger In US Flight Arrested Video Viral

Viral Video: हाल के दिनों में फ्लाइट में हुए बवाल की कई वीडियो वायरल हुए हैं. एक बार फिर कुछ इसी तरह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में नशे में धुत एक महिला यात्री ने यात्रा के दौरान खूब उपद्रव किया, जिसे आखिरकार गिरफ्तार करना पड़ा. इस महिला यात्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

रिपोर्ट के अनुसार, मामला अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स से साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक विमान का है, जहां यह घटना 29 मई को न्यू ऑरलियन्स में हवाई अड्डे से उड़ान भरने से पहले हुई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट से बातचीत के दौरान एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि केन्सास की रहने कामरीन गिब्सन को फ्लाइट में बवाल काटने और बदतमीजी करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया.  

नशे में धुत महिला को खींचकर विमान उतारा गया 

अधिकरियों के अनुसार, यात्रा से पहले महिला कथित तौर पर नशे में थी. जिसके बाद अपनी सीट पर बैठ, यह महिला दूसरों के ऊपर अपना पैर रख रही थी. कथित तौर पर एक यात्री के साथ हुए विवाद के दौरान नशे में धुत इस महिला ने लात भी मारी. इस दौरान बीच बचाव करने आये विमान के कर्मचारी के साथ भी आरोपी महिला ने अभद्रता की. अमेरिकी अधिकारी जेसन रिवार्डे के अनुसार, मामले को पहले शांत कराने का बहुत प्रयास किया गया. इसके लिए फ्लाइट स्टाफ ने आरोपी महिला से विमान से उतरने को भी कहा, लेकिन महिला किसी की सुनने को नहीं तैयार थी. जिसके बाद महिला को खींचकर विमान से निकाला गया. 


वायरल हो रहा वीडियो 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी बवाल काट रही महिला को पहले विमान से उतारने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन वह जबरदस्ती कर रही है. कथित तौर पर नशे में धुत महिला विमान से उतरना नहीं चाह रही है. जिसके हथकड़ी पहनाने के बाद विमान से उतारा जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: Adolf Hitler: हिटलर के प्यार की निशानी है यह खास पेंसिल, अस्सी लाख में बिकने को है तैयार, जानें दिलचस्प कहानी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button