भारत
Wrestlers Protest Minor Withdraws Charges Against WFI Chief Brij Bhushan

WFI Chief Brij Bhushan: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद अब नाबालिग पीड़िता ने उन पर लगाए गए अपने आरोप वापस ले लिए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस के सामने जो बयान दिया था वही बयान मजिस्ट्रेट के सामने नहीं दिया है. ऐसे में सिंह के ऊपर लगे पॉक्सो के आरोप हट सकते हैं.
सूत्रों ने कहा कि 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने जो नया बयान दिया है वह पुलिस को दिए गए बयानों से अलग है. गौरतलब है कि ज्यादातर मामलों में मजिस्ट्रेट के सामने दिए जाने वाले बयानों को ही प्राथमिकता दी जाती है.