खेल

धोनी को लेकर फैंस के लिए बड़ा अपडेट, जानें ऑपरेशन के बाद कब होगी मैदान पर वापसी


<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बन गई है. लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस फैंस के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. हालांकि फाइनल के तीन दिन बाद धोनी और सीएसके के फैंस के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. धोनी के घुटने की सर्जरी तो सफल रही है, साथ ही माही जल्द ही मैदान पर भी वापसी कर सकते हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक धोनी को मैदान पर वापसी करने में दो महीने से ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ की ओर से धोनी का फिटनेस अपडेट जारी किया गया. विश्वनाथ ने कहा, ”धोनी की सर्जरी सफल रही है. गुरुवार शाम को ही धोनी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. दो महीने के अंदर धोनी पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं.”</p>
<p style="text-align: justify;"><a title="इंडियन प्रीमियर लीग" href="https://www.toplivenews.in/topic/ipl-2023" data-type="interlinkingkeywords">इंडियन प्रीमियर लीग</a> के 16वें सीजन में धोनी को घुटने के दर्द से जूझना पड़ा. हालांकि धोनी घुटने में दर्द के बावजूद सभी मैच खेले और टीम के लिए विकेटकीपिंग के अलावा बल्ले से भी अहम योगदान दिया. धोनी इस दौरान इतने ज्यादा दर्द में थे कि वो मैदान पर उतरते वक्त घुटने के ऊपर कैप लगाया करते थे. धोनी को रन लेते हुए भी संघर्ष करना पड़ रहा था. हालांकि धोनी ने दर्द के बावजूद खेलकर दिखाया कि क्यों भारतीय क्रिकेट में उनसे बड़ा कोई चैंपियन नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>धोनी ने नहीं लिया है रिटॉयरमेंट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">आईपीएल 16 का अंत होने पर धोनी ने फैंस को एक और बड़ी राहत दी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे. लेकिन फाइनल के बाद ही धोनी ने साफ कर दिया कि वो आईपीएल को अलविदा नहीं कहने जा रहे हैं. धोनी की कोशिश अगला सीजन खेलने की है.</p>
<p style="text-align: justify;">हालांकि धोनी अगला सीजन खेलेंगे या नहीं तय अभी तक फाइनल नहीं है. धोनी ने यह साफ किया है कि मैदान पर उतरने के लिए उनके शरीर का साथ देना जरूरी है. धोनी अगले कुछ महीनों तक खुद को अगले सीजन के लिए फिट रखने की कोशिश करेंगे. अगल धोनी की यह कोशिश कामयाब रहती है तो वो अगले सीजन में भी मैदान पर कमाल दिखाते हुए नज़र आएंगे.</p>

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button