खेल

IPL 2023 Playoffs: Tushar Deshpande Now Holds The Record For Most Runs Conceded In An IPL Season Know Details

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा. इस मैच में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए. इस दौरान चेन्नई टीम की तरफ से खेल रहे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. तुषार ने गुजरात के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अपने 4 ओवरों में 56 रन खर्च कर दिए.

तुषार देशपांडे अब एक आईपीएल सीजन में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रसिद्ध कृष्णा के नाम पर था. कृष्णा ने साल 2022 के सीजन में कुल 551 रन अपनी गेंदबाजी में खर्च किए थे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान कगिसो रबाडा है, जिन्होंने साल 2020 के सीजन में 548 रन लुटा दिए थे.

चेन्नई टीम का हिस्सा तुषार देशपांडे का इस सीजन रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 16 मैचों में 28.86 के औसत से 21 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि वह अपनी टीम के लिए काफी महंगे गेंदबाज जरूर साबित हुए हैं.

गुजरात ने बनाया आईपीएल फाइनल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास में फाइनल मुकाबले में सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. इससे पहले आईपीएल के फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम था जो उन्होंने साल 2016 के सीजन के फाइनल मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 207 रनों के तौर पर बनाया था. गुजरात की तरफ से इस मैच में रिद्धिमान साहा ने 54 जबकि 21 साल के बाएं हाथ के खिलाड़ी साई सुदर्शन ने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

 

यह भी पढ़ें…

असल में वीडियो गेम की तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं सूर्युकमार यादव, कोई नहीं है आसपास, आंकड़े दे रहे गवाही…



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button