Shubman Gill Reacts To Dating Sara Users Ask Which One Khan Or Tendulkar Video Viral | Shubman Gill ने Sara को डेट करने की खबर पर किया रिएक्ट, यूजर्स बोले

Shubman Gill Video: क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) अक्सर अपने क्रिकेटिंग स्किल्स के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शुभमन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को डेट कर रहे हैं. हालांकि बीते साल बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ डिनर डेट पर जाने के बाद फैंस कंफ्यूज हो गए थे. फैंस कंफ्यूज हो रहे थे कि शुभमन सारा अली खान या सारा तेंदुलकर में से किसे डेट कर रहे हैं. अब शुभमन गिल का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शुभमन अपनी डेटिंग की अफवाहों पर बात करते नजर आ रहे हैं.
शुभमन गिल कुछ समय पहले पंजाबी चैट शो दिल दियां गल्ला में गए थे. इस शो को पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने होस्ट किया था. शो में जब शुभमन से बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने सारा अली खान का नाम लिया.
किसे कर रहे हैं डेट
इसके बाद सोनम से शुभमन से पूछा कि क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा-शायद. इसके बाद सोनम शुभमन से कहती हैं कि ‘सारा का सार सच बोलो’. इसके जवाब में शुभमन कहते हैं सारा दा सारा सच बोल दिया. शायद हां और शायद ना.
यूजर्स कर रहे हैं कमेंट
शुभमन के इस वीडियो पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा-‘कौन-सी सारा’. वहीं दूसरे ने लिखा-कौन सी सारा, तेंदुलकर या खान.
सारा अली खान और शुभमन गिल की डेटिंग की अफवाहें बीते साल अगस्त में डिनर डेट के बाद सामने आईं थीं. दोनों की डिनर डेट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वहीं एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों फ्लाइट में साथ में बैठे नजर आए थे.
बता दें शुभमन गिल से पहले सारा अली खान लव आज कल को-स्टार कार्तिक आर्यन को डेट कर रही थीं. जिसके बारे में उन्होंने कॉफी विद करण 7 में कंफर्म किया था.
ये भी पढ़ें: थिएटर की बजाय ओटीटी पर क्यों रिलीज हो रही Bloody Daddy? शाहिद कपूर ने किया खुलासा