लाइफस्टाइल

Neem Karoli Baba Ashram Kainchi Dham Turned Water Into Desi Ghee Poori Know Baba Miracle Of Love

Neem Karoli Baba: हनुमान जी के परम भक्त और उनके अवतार माने जाने वाले नीम करोली बाबा विश्व के प्रसिद्ध संतों में से एक है. मान्यता है कि नीम करोली बाबा को हनुमान जी की उपासना से अनेक चमत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं. नीम कोरली बाबा के कई ऐसे चमत्कार है जिन्हें सुनकर आज भी भक्त हैरान रह जाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग भी नीम करौली बाबा के महिमा के गुणगान करते हैं.

देवभूमि उत्तराखंड के कैंची धाम में बड़ी-बड़ी हस्तियां आज भी बाबा नीम करोली का आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचती है. बाबा नीम करोली के चमत्कार अद्भुत हैं, आइए जानते हैं उनके उस चमत्कार की कहानी जब बाबा ने पानी को घी में बदल दिया.

जब घी में बदल गया नदी का पानी – नीम करोली बाबा का चमत्कार (Neem Karoli Baba Miracle)

dharma reels

एक बार की बात है कैंची धाम आश्रम में भंडारा होना था. बड़ी संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आए लेकिन इस दौरान घी कम पड़ गया. बाबा नीम करोली के अनुयायियों ने इस बात की जानकारी उन तक पहुंचाई. नीम करौली बाबा जी ने अपने भक्तों से कहा चिंता मत करो, पास बह रही गंगा नदी से दो कनस्तर जल भरकर ले आओ. भक्तों ने ऐसा ही किया वह गंगाजल भरकर ले आए और कढ़ाई में डाल दिया.

गंगा मईया को लौटाया घी (Neem Karoli Baba Convert Water into ghee)

बाबा नीम करोली के चमत्कार से कढ़ाई में डाला जल देशी घी में बदल गया और उसमें गर्मा-गर्भ पूड़िया तली जाने लगी. सभी भक्त ये देखकर हैरान रह गए. दूसरे दिन बाबा के आदेश पर दो कनस्तर देशी घी बाजार से लाकर गंगा मईया को वापस कर दिया गया और घी नदी में प्रवाहित कर दिया.

कैंची धाम में 15 जून का दिन है बहुत खास (Kainchi Dham Bhandara 2023)

नैनीताल से कुछ दूर पर स्थित नीम करोली बाबा का निवास स्थान है, जिसे कैंची धाम कहा जाता है. कहते हैं इस जगह के प्रताप और बाबा नीम करोली के वरदान से यहां आने वाला भक्त अपनी झोलियां भरकर ही जाता है. हर साल 15 जून को कैंची धाम के बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन होता है. कहते हैं 1964 में इसी दिन कैंची धाम में बाबा नीम करोली ने हनुमान मंदिर में प्रतिमा की प्रतिष्ठा की थी.

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के भक्तों की लिस्ट में शामिल हैं वर्ल्ड की ये फेमस हस्तियां

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button