खेल

How Royal Challengers Bangalore And Lucknow Super Giants Can Face Each Other 3rd Time In This Season Know All Equations

RCB vs LSG 3rd Match In IPL 2023: आईपीएल 2023 में 64 लीग मैच खेले जा चुके हैं और अब तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि बाकी तीन टीमों की तस्वीर अब तक साफ नहीं हो पाई है. तीन पोज़ीशन के लिए सात टीमों में अभी भी लड़ाई जारी है. इसी बीच कई क्रिकेट प्रेमियों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या एक बार फिर विराट कोहली की और आरसीबी और मेंटोर गौतम गंभीर वाली लखनऊ आमने-सामने आ सकती हैं या नहीं.

लखनऊ और आरसीबी दोनों ही टीमें प्लेऑप की रेस में शामिल हैं. सीज़न में दोनों के बीच कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें लखनऊ और बैंगलोर ने 1-1 में जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों टीमें एक बार फिर आ सकती है. टॉप-4 में आने के बाद लखनऊ और बैंगलोर के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले दोनों ही मुकाबलों में ऑन एंड ऑफ फील्ड फैंस को काफी मनोरंजन देखने को मिल था. आइए जानते हैं कि कैसे दोनों के बीच तीसरा मुकाबला हो सकता है. 

पहला समीकरण

लखनऊ अपने अगले और आखिरी मैच में केकेआर को हराकर 17 प्वाइंटस हासिल कर लेगी और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. ऐसे ही चेन्नई भी अपने आखिरी मैच में दिल्ली को हराकर 17 प्वाइंटस हासिल कर लेगी. हालांकि लखनऊ का नेट रनरेट चेन्नई के कमज़ोर है, ऐसे में लखनऊ तीसरे और चेन्नई दूसरे स्थान पर आ जाएगी. वहीं आरसीबी अपने बाकी दोनों मैचों में जीत दर्ज कर 16 प्वाइंटस हासिल कर लेगी. 

आरसीबी को हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ दो मैच खेलने हैं. दोनों में जीत दर्ज कर आरसीबी प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच सकती है, इसके लिए मुंबई को अपना आखिरी मैच हारना होगा. ऐसे में दोनों टीमें नंबर 3 और 4 पर रहे कर एलीमिनेटर मुकाबला खेल सकती हैं. 

दूसरा समीकरण

लखनऊ अपना आखिरी मैच में केकेआर के खिलाफ अच्छे नेट रनरेट से जीतकर प्वाइंटस टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है. वहीं चेन्नई आखिरी मैच जीतने के बाद भी तीसरे नंबर पर होगी. फिर गुजरात और लखनऊ में खेले जाने वाले पहले क्वालिफायर में लखनऊ हार जाए. 

वहीं दूसरी ओर, आरसीबी दोनों मैच जीतकर चौथे नंबर पर आ जाए और चेन्नई के खिलाफ एलीमिनेटर मुकाबला जीत ले. फिर आरसीबी को गुजरात के खिलाफ हारी हुई लखनऊ से क्वालिफायर खेलना पड़ेगा. 

तीसरा समीकरण, फाइनल में भिंड़त

लखनऊ दूसरे नंबर के लिए क्वालिफाई करे और गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर जीतकर फाइनल में पहुंच जाए. वहीं आरसीबी चौथे नंबर पर रहे कर पहले एलीमिनेटर मुकाबला जीते और फिर गुजरात के खिलाफ क्वालिफायर जीतकर फाइनल में पहुंच जाए, इस तरह से दोनों टीमों की फाइनल में भिड़ंत हो सकती है. 

 

ये भी पढ़ें…

RCB vs SRH Head to Head: हैदराबाद से होगी बैंगलोर की भिड़ंत, जानें अब तक किसका पलड़ा रहा भारी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button