Pakistan Crisis Latest News Refuting The Allegations Martial Law Was Not Imposed In Pakistan The Army Said We Believe In Democracy | ‘पाक में नहीं लगा मार्शल लॉ,’ आरोपों का खंडन करते हुए सेना ने कहा

Pakistan Crisis: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ़्तारी के बाद से देश में तनाव का माहौल बना हुआ है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान की ज़मानत के बाद सेना ने बयान जारी कर मार्शल लॉ को लेकर बयान दे दिया है.
जियो न्यूज के हवाले से ख़बर है कि पाकिस्तान सेना ने बयान में कहा कि देश में मार्शल लॉ नहीं लगाया गया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर-जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देश में मार्शल लॉ लगाने के आरोपों को ख़ारिज किया है. उन्होंने कहा, मैं साफ़ कर देना चाहता हूं कि सेना प्रमुख और सेना दिल से लोकतंत्र का समर्थन करता है. मार्शल लॉ लगाने की न कोई स्थिति है और न ही सवाल पैदा होता है.
इमरान खान के समर्थकों पर गोलियां न चलाने के कारण कई…
दरअसल, इमरान खान की गिरफ़्तारी के बाद राजनीतिक माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ था. इस दौरान सेना के प्रतिष्ठानों को भी निशाने पर लिया गया जिसके बाद अब अहमद शरीफ़ ने ये बयान दिया है. उन्होंने खुले शब्दों में कहा, सेना प्रमुख लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं और आगे भी स्थिति पहले की तरह बनी रहेगी. दरअसल, ख़बरें ये भी थीं कि इमरान खान के समर्थकों पर गोलियां चलाने से इनकार करने पर सेना के कई ब्रिगेडियर, कर्नल और मेजर स्तर के अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया था.
देश को दुश्मनों ने इतना नुकसान नहीं पहुंचाया जितना- इमरान खान
बता दें, इमरान खान ने ज़मानत मिलने के बाद एक बयान जारी कर सेना प्रमुख पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि ये देश को बर्बाद कर रहे हैं. जितना ये हमारे देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं उतना हमारे दुश्मनों ने नहीं पहुंचाया. पीटीआई नेता बोले, इन्हें डर है कि मैं अगर सत्ता में आ गया तो वो अपना पद खो देंगे. लेकिन मैं ऐसा उनके खिलाफ कुछ नहीं करूंगा.
यह भी पढ़ें.