खेल

Ipl 2023 Mi Vs Gt Mumbai Indian To Face Gujarat Titans Know Who Will Win

Mumbai Indians vs Gujarat Titans: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 57वां मैच आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा. इस मैच को जीतकर गुजरात की टीम आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनना चाहेगी. वहीं मुंबई की टीम इस मुकाबले में गुजरात को हराकर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत करेगी. वैसे आईपीएल 2023 में मु्ंबई का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से रोहित की टीम ने जिस तरह से पलटवार किया, वो काबिले तारीफ है. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले मैच में किस टीम के जीतने के चांस ज्यादा हैं. 

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग गुजरात टाइंटस का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. इस टीम ने बीते साल आईपीएल में एंट्री की और खिताब जीतने में सफल रही. मुंबई और गुजरात के बीच अब तक 2 मैच खेले गए हैं. इस बीच दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता है. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस के हराया था. वहीं इस सीजन में हार्दिक पंड्या की टीम ने मुंबई को हराकर हिसाब बराबर कर लिया. इन आंकड़ों से पता चलता है कि 12 मई को होने वाले मुकाबले में मुंबई और गुजरात के बीच कड़ी टक्कर होगी. 

मुंबई जीत सकती है मैच

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. यही वजह है कि हार्दिक पंड्या की टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की दहलीज पर खड़ी है. अगर गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी. लेकिन मुंबई के विरुद्ध उसकी राह आसान नहीं होगी. वानखेड़े में मु्ंबई इंडियंस का तगड़ा रिकॉर्ड है. यहां पर उसने 76 मैचों में से 46 मुकाबले जीते हैं. हालांकि वानखेड़े में गुजरात ने भी विपक्षी टीमों को कड़ी टक्कर दी है. हार्दिक पंड्या की टीम ने यहां पर 4 में से 3 मैच जीते हैं. 

लेकिन 12 मई को होने वाले मुकाबले में मुंबई की टीम गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर सकती है. पिछले कुछ मैचों में रोहित शर्मा की टीम शानदार जीत दर्ज करने में सफल रही. अब टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फॉर्म में वापस आ गए हैं. वह पिछले कुछ मैचों से धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं. इसके अलावा नेहल वढेरा भी बैक टू बैक दो फिफ्टी लगा चुके हैं. इस सबके बावजूद दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े पर होगा जिसका फायदा रोहित शर्मा की टीम को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें…

Chahal in IPL: संजू सैमसन हुए युजवेंद्र चहल के मुरीद, अपने गेंदबाज को बताया लेजेंड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button