खेल

IPL 2023 GT Bowler Mohmmed Shami Is Purple Cap Holder Curranty And RCB Captain Faf Du Plessis Orange Cap Know Top5 Contender

Orange And Purple Cap In IPL 2023: आईपीएल 2023 में कुल 55 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में अब तक कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन का मुज़ाहिरा पेश किया है. बल्लेबाज़ी में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अब तक सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाज़ी में गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी, स्पिनर राशिद खान और सीएसके के तुषार देशपांडे ने सबसे ज़्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन को देख IPL 2023 में पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस बेहद ही दिलचस्प हो चुकी है. 

ऑरेंज कैप में डु प्लेसिस के अलावा ये बल्लेबाज़ मार सकते हैं बाज़ी

मौजूदा वक़्त में आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप की रेस में सबसे ऊपर चल रहे हैं. डु प्लेसिस अब तक 57.60 की औसत और 157.81 के स्ट्राइक रेट से 576 रन बना चुके हैं. डु प्लेसिस 500 रनों का पार करने वाले इकलौते बल्लेबाज़ हैं. वहीं लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के ओपनर यशस्वी जयसवाल दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. जयसवाल के बल्ले से अब तक 477 रन निकल चुके हैं. 

वहीं टॉप-5 में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल, चेन्नई के ओपनर डेवोन कॉन्वे और आरसीबी के विराट कोहली शामिल हैं. गिल अब तक 469 रन बना चुके हैं. इसके अलावा डेवोन कॉन्वे 468 और विराट कोहली 420 रन बना चुके हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा बल्लेबाज़ आखीर में ऑरेंज कैप अपने नाम करता है. 

पर्पल कैप की रेस में पीछे हुए मोहम्मद सिराज

आरसीबी के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज बीते कुछ मैच पहले सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे थे, लेकिन अब वो काफी पिछड़ गए हैं. मौजूदा वक़्त में गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी 19 विकेट के साथ पहले और गुजरात के ही स्पिनर राशिद खान 19 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. टॉप-5 में चेन्नई के तुषार देशपांडे भी 19 विकेट लिए हैं और वो तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा मुंबई के पीयुष चावला 17 विकेट के साथ चौथे और कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती 17 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज़ हैं. 

ये भी पढ़ें…

CSK vs DC: एमएस धोनी ने लगाया सिक्स, स्टैंड में बैठी बेटी जीवा और पत्नी ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button