खेल

MI Vs RCB Mumbai Indians Player Nehal Wadhera Dents Car With Flat SIX Watch Video

Indian Premier League 2023: मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए इस सीजन के 54वें लीग मुकाबले में मुंबई ने 6 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवरों में ही जीत दर्ज कर ली. मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव और युवा नेहल वढेरा ने बल्ले से अहम योगदान दिया. मुंबई की पारी के दौरान नेहल वढेरा के एक शॉट पर मैदान पर खड़ी कार में डेंट पर गया.

मुंबई की पारी के 11वें ओवर के दौरान नेहल वढेरा ने वानिंदु हसरंगा की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेला. गेंद सीधे बाउंड्री की बाहर खड़ी कार पर जाकर लगी और उसमें डेंट पड़ गया. हालांकि इस शॉट से किसी को नुकसान को नहीं बल्कि फायदा हुआ. नेहल के इस शॉट से कार में पड़े डेंट के बाद अब टाटा 5 लाख रुपए दान देगा.

इस सीजन के शुरू होने से पहले मुख्य स्पॉन्सर टाटा ने कार में गेंद लगने पर 5 लाख रुपए दान करने का एलान किया था. अब यह पैसे कर्नाटक में कॉफी बागानों की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए मदद में दिए जायेंगे.

सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा की साझेदारी ने दिलाई मुंबई को एकतरफा जीत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के 65 और ग्लेन मैक्सवेल के 68 रनों की बदौलत 199 का स्कोर बनाया था. 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 52 के स्कोर तक अपने 2 अहम विकेट गंवा दिए थे. यहां से सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा ने सिर्फ 66 गेंदों में 140 रनों की साझेदारी करते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा कर दिया. मुंबई अब इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: रसेल-रसेल की जगह अब लगने लगे हैं रिंकू-रिंकू के नारे, नितीश राणा बोले- दर्शकों ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button