Karnataka Election 2023 EC Issues Notice To Karnataka BJP President Over Ad Against Congress ANN

Karnataka BJP President: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सोमवार (8 मई) को एक विज्ञापन दिया. इस विज्ञापन को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग ने कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील से जवाब मांगा है.
बीजेपी अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने आज एक अंग्रेजी अखबार (द हिंदू) में बीजेपी की तरफ से कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए एक विज्ञापन जारी किया है. चुनाव आयोग ने कटील से पूछा है कि इस विज्ञापन का आधार क्या था?
पुख्ता प्रमाण होने चाहिए- आयोग
केंद्रीय चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई भी राजनैतिक दल दूसरे राजनीतिक दल पर किसी भी तरह का आरोप लगा रहा है तो उसके पुख्ता प्रमाण होने चाहिए. यूं ही किसी पर आरोप नहीं लगाया जा सकता.
विज्ञापन की सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए
चुनाव आयोग ने राज्य बीजेपी से कहा है कि अगर यह आरोप लगाते हुए विज्ञापन दिया गया है तो उनकी सच्चाई भी जनता के सामने आनी चाहिए. लिहाजा यह कल रात 8 बजे से पहले किया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं किया जाता तो फिर आयोग को जवाब दें कि क्यों ना उनके खिलाफ नियमों के हिसाब से उचित कार्रवाई की जाए.
बता दें कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस बाबत चुनाव आयोग से शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि बीजेपी की तरफ से लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार हैं.