भारत
DRDO Scientist Arrested By Maharashtra ATS For Sharing Information To Pakistan

DRDO Scientist Arrested: महाराष्ट्र एटीएस ने पाकिस्तान के एजेंट को खुफिया सूचना शेयर करने के मामले में गुरुवार (4 मई) को बड़ी कार्रवाई की. इसको लेकर एटीएस ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर को पुणे से गिरफ्तार किया है.
सूत्रों ने बताया कि साइंटिस्ट प्रदीप कुरुलकर को पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिंग (PIO) के एक शख्स ने हनीट्रैप में फंसा लिया था. इसके बाद आरोपी वैज्ञानिक कुरुलकर डर के कारण उसे (पाकिस्तान) के शख़्स को डीआरडीओ से जुड़ी सीक्रेट जानकारी दे रहा था.