विश्व

4 Killed After 2 Ultralight Planes Collide In Spain

Spain: स्पेन में एक हवाई अड्डे के पास दो अल्ट्रालाइट विमान टकरा गए, जिससे चार यात्रियों की मौत हो गई. हादसा रविवार को पूर्वोत्तर स्पेन में देखने को मिला. घटना के बाद हवाई अड्डे पर अफरातफरी मच गई. 

फायरफाइटर्स ने बार्सिलोना के उत्तर में मोइया हवाई अड्डे के पास एक जंगली क्षेत्र में एक विमान को जले हालत में पाया. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक़, दोनों विमानों के टकराने के बाद हवा में ही आग लग गई. जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

अधिकारियों के मुताबिक आग बुझने के बाद दमकलकर्मियों को अल्ट्रालाइट (विमान) के अंदर दो शव मिले, जो पूरी तरह से जल चुके थे. घंटों की मशक्कत के बाद फायरफाइटर्स ने दूसरे दुर्घटनाग्रस्त विमान को खोज निकाला, जिसमें दो लगे मृत मिले.

अधिकारियों का मानना ​​है कि दोनों विमान हवा में टकरा गए थे, जिस कारण यह हादसा हुआ. मृतकों के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. हालांकि उनके पहचान को लेकर जांच पड़ताल चल रही है. इसके साथ ही पुलिस और नागरिक उड्डयन अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Florida: अमेरिका में विनाशकारी बवंडर और तूफान का कहर, देखें कैसे तबाह हुई गाड़ियां

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button