मनोरंजन

Abhishek Bachchan Responds To Fan Who Tells Him To Let Aishwarya Rai Bachchan Work More In Films

Abhishek Bachchan On Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) का रिव्यू किया है. वह मूवी में पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की एक्टिंग देखकर गदगद हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी और साथ ही बताया कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में ऐश्वर्या की परफॉर्मेंस कैसी है. इस बीच एक यूजर ने ऐश्वर्या को लेकर कुछ ऐसी बात कही है, जिस पर एक्टर ने तुरंत रिएक्शन दिया है.

अभिषेक बच्चन ने ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ का किया रिव्यू 

अभिषेक बच्चन ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पोन्नियिन सेल्वन 2 एक शानदार फिल्म है. मेरे पास शब्द नहीं है. बहुत खुश हूं. मणि रत्नम, चियान विक्रम, तृषा और सभी कास्ट एंड क्रू को बधाई. ऐश्वराय राय पर गर्व है, उन्होंने बेहतरीन काम किया है. इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए अभिषेक बच्चन से कहा कि उन्हें ऐश्वर्या को और फिल्में साइन करने देना चाहिए. इस पर एक्टर ने जवाब देकर लोगों का दिल जीत लिया है.

अभिषेक ने यूजर को दिया ये जवाब 

यूजर ने लिखा, ‘सर अब आप ऐश्वर्या राय को और फिल्में साइन करने दीजिए और आपको आराध्या का ख्याल रखना चाहिए.’ इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘उन्हें फिल्में साइन करने दीजिए? सर, उन्हें कुछ भी करने के लिए मेरी परमिशन की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. खासकर वो काम, जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है.’ 

‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में इन सितारों ने किया काम

फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा चियान विक्रम, तृषा कष्णन और अन्य कई सितारों ने किया है. पिछले साल इसका पहला पार्ट यानी ‘पोन्नियिन सेल्वन 1’ रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. दोनों फिल्मों का निर्देशन मणि रत्नम ने किया है. ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को क्रिटिक्स और ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं अभिषेक और ऐश्वर्या

बताते चलें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने साल 2007 में शादी रचाई थी. साल 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी को जन्म दिया, जिनका नाम आराध्या बच्चन हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या ने ‘गुरु’, ‘धूम 2’, ‘रावण’ और ‘उमराव जान’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें-तुम बनोगी नागिन? सवाल पूछ कर Mahekk Chahal पर हंसते थे दोस्त, एक्ट्रेस ने किया रिवील



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button