भारत

Wrestler Protest Against Brij Bhushan Singh After Supreme Court Hearing Sakshi Malik Bajrang Punia Vinesh Phogat

Wrestler Protest: जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्हलवानों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर होगी. पहलवानों की याचिका पर कोर्ट में ये जानकारी तुषार मेहता ने दी. 

इसके तुरंत बाद साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बृजभूषण सिंह को जेल में डालने की मांग की. प्रदर्शन कर रहीं विनेश फोगाट ने कहा कि कोर्ट का फैसला आया है, लेकिन दिल्ली पुलिस पर हमें भरोसा नहीं है. हम 6 दिनों से बैठे हैं. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर ही हमारा अगला कदम होगा.  हमारी मांग है कि उन्हें (WFI अध्यक्ष बृजभूषण) जेल में डाला जाए. मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नैतिकता के आधार पर अपील है कि उन्हें हर एक पद से हटाया जाए. 

कब धरना खत्म करेंगे?
बजरंग पूनिया ने कहा कि उनको (बृजभूषण) तुरंत जेल मे डाला जाना चाहिेए. हम पुलिस की एफआईआर का इंतजार कर रहे हैं कि किन धाराओं में केस दर्ज होता है. उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमारा फोन नहीं उठाया. वहीं साक्षी मलिक  ने कहा कि हम हमारे बयान सुप्रीम कोर्ट के सामने देंगे. उसको उसके सारे पदों पर से हटाने और जेल में डालने के बाद ही हम धरना खत्म करेंगे. हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है. 

मामला क्या है?
पिछले कई दिनों से साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और धमकी देने के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी पहलवानों मांग कर रहे हैं कि कि यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच करने वाले निगरानी पैनल की रिपोर्ट को सार्वजनिक हो और बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर हो. 

ये भी पढ़ें- Wrestlers Protest: प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों पर दिल्ली पुलिस बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज करेगी FIR, SC में किसने क्या दी दलील?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button