Ajinkya Rahane Reaction After KKR Vs CSK Player Of The Match Award IPL 2023 Knocks

Ajinkya Rahane on KKR vs CSK: कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर रविवार (23 अप्रैल) रात को खेले गए मुकाबले में अजिंक्य रहाणे का फिर से ताबड़तोड़ अवतार देखने को मिला. रहाणे ने 29 गेंद पर 71 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत CSK ने KKR के खिलाफ 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में KKR की टीम महज 186 रन ही बना सकी. ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ रहाणे को ही चुना गया. यहां उनसे इस IPL में बैक टू बैक लाजवाब पारियों पर सवाल किया गया तो इस वेटरन खिलाड़ी ने इन पारियों को माइंडसेट से जोड़कर बताया.
रहाणे ने कहा, ‘एक स्पष्ट माइंडसेट है, इसके अलावा और कुछ नहीं. अगर आपका माइंडसेट ठीक है तो आप कुछ भी कर सकते हैं और इसीलिए मैं अपना दिमाग पूरी तरह साफ रखे रहना चाहता हूं. वैसे, इस सीजन के पहले मेरी तैयारियां भी अच्छी हुई थीं.’ कोलकाता के खिलाफ अपनी पारी पर रहाणे ने कहा, ‘बॉल थोड़ा रूककर आ रही थी और पिच थोड़ी चिपकी हुई थी. लेकिन आउटफील्ड बहुत तेज़ थी. एक ओर की बाउंड्री बहुत छोटी भी थी. मैं यहां बस सकारात्मक रहना चाहता था.’
‘अपनी सभी पारियों का खूब लुत्फ उठाया’
रहाणे ने कहा, ‘मैंने इस सीजन की अपनी सभी पारियों को खूब लुत्फ उठाया है और मुझे लगता है कि मेरा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है.’ यहां रहाणे ने धोनी को भी सराहा. उन्होंने कहा, ‘एमएस की लीडरशिप में खेलना यानी बहुत कुछ सीखने का मौका. उनकी कप्तानी में भारत के लिए खेलना फिर उनकी कप्तानी में पहली बार चेन्नई के लिए खेलना, यह शानदार रहा. वह जो भी कहते हैं, आप सुनते हैं.’
52 का औसत और 199 का स्ट्राइक रेट
अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन के 5 मैचों में 52.25 की औसत और 199 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 209 रन जड़े हैं. वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं. बता दें कि रहाणे पिछले 15 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जनवरी 2022 में उन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट खेला था.
यह भी पढ़ें…
PBKS vs MI: आखिरी ओवर में अर्शदीप ने दो बार तोड़े स्टम्प, IPL को लगा इतने लाख का झटका