Rohit Sharma Reaction On Mumbai Indians Defeat Against Punjab Kings PBKS Vs MI IPL 2023

Rohit Sharma on MI vs PBKS: IPL में शनिवार (22 अप्रैल) रात को हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रन से शिकस्त दी. यहां आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी और पिच पर टिम डेविड और तिलक वर्मा मौजूद थे लेकिन इन दोनों पर पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप भारी पड़े. उन्होंने इस आखिरी ओवर में महज दो रन देकर दो विकेट झटके और जीत पंजाब के नाम कर दी. इस रोचक मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की कुछ गलतियां भी बताईं और बल्लेबाजों की तारीफ भी की.
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने मैदान में कुछ गलतियां की लेकिन हम उनकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं देना है. मैं अपने साथी खिलाड़ियों से कहूंगा कि अपना सिर ऊंचा ही रखें. हम अब तक तीन जीते हैं और तीन हारे हैं. अभी टूर्नामेंट में काफी वक्त बचा है. हमें इस टूर्नामेंट में बने रहना है. मैं सूर्या और ग्रीन की बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं. इन्होंने आखिरी तक हमें मैच में बनाए रखा. अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए. आज हमारा दिन नहीं था लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी.’
सैम कर्रन की लाजवाब पारी
वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स एक वक्त 9.3 ओवर में 83 रन पर ही चार विकेट गंवा चुकी थी. यहां से सैम कर्रन (55) और हरप्रीत भाटिया (41) की सूझ-बूझ भरी पारियों और फिर जितेश शर्मा की 7 गेंद पर 25 रन की पारी की बदौलत पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 214 रन जड़ डाले.
अर्शदीप ने पलटा मैच
यहां मुंबई इंडियंस ने भी दमदारी के साथ चेज़ किया. रोहित शर्मा (44), कैमरून ग्रीन (67) सूर्यकुमार यादव (57) और टिम डेविड (25) की पारियों की बदौलत मुंबई जीत के नजदीक पहुंची लेकिन आखिरी ओवर में अर्शदीप ने कमाल दिखाया और मुंबई की टीम को 201 पर ही रोक दिया. पंजाब के कप्तान सैम कर्रन ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुने गए.
यह भी पढ़ें…
Watch: हेनरिक क्लासेन की इस हरकत पर जड्डू को आया जमकर गुस्सा, कुछ इस अंदाज में निकाली भड़ास