खेल
PBKS Vs MI Interesting Facts Key Battles Players To Watch Out For Kagiso Rabada Rohit Sharma

MI vs PBKS Interesting Facts: IPL में आज (22 अप्रैल) के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होगी. यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड ‘वानखेड़े’ में होने वाले इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम अपनी प्लेइंग-11 में कम से कम एक बदलाव जरूर करना चाहेगी. वह नाथन एलिस की जगह कगिसो रबाडा को मौका देगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस तेज गेंदबाज के आगे रोहित शर्मा का बल्ला थम सा जाता है. यही नहीं मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी रबाडा के सामने फ्लॉप हो जाते हैं. पंजाब-मुंबई मैच से पहले 5 रोचक फैक्ट्स…
- कगिसो रबाडा vs रोहित शर्मा: टी20 क्रिकेट में कगिसो रबाडा ने रोहित शर्मा के खिलाफ 74 गेंद में 89 रन दिए हैं. यानी रबाडा ने रोहित के खिलाफ महज 7 रन की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए हैं. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को चार बार पवेलियन भेजा है. पिछली 26 गेंदों में तो वह दो बार हिटमैन को आउट कर चुके हैं.
- कगिसो रबाडा vs सूर्यकुमार यादव: 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी रबाडा को बेहद आसानी से विकेट देते रहे हैं. रबाडा ने पिछली 40 गेंद में सूर्या को तीन बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
- रोहित शर्मा vs बाएं हाथ के गेंदबाज: रोहित शर्मा साल 2019 से अब तक टी20 क्रिकेट में बाएं हाथ के गेंदबाजों की बल्ले से दूर स्विंग होकर जाती गेंदों पर 21 बार अपना विकेट गंवा चुके हैं. पंजाब किंग्स की लाइन-अप में ज्यादातर गेंदबाज बाएं हाथ के ही हैं.
- IPL 2023 में पंजाब किंग्स का पावरप्ले में बल्लेबाजी परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा है. छह में से तीन मैचों में इस टीम ने पावरप्ले के अंदर 3-3 विकेट गंवाए हैं.
- मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी इस IPL में पावरप्ले में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बटोर रही है. रोहित-इशान की जोड़ी पावरप्ले में 9.61 रन/ओवर की औसत से रन बना रही है.
यह भी पढ़ें…