टेक्नोलॉजी
Blinkit Stores Have Reopen After Delivery Partners Strike Says Zomato

इस साल जनवरी में, Zomato के संस्थापक दीपिंदर गोयल ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर पांच पदों के लिए विज्ञापन पोस्ट किए थे. ये पद थे – चीफ ऑफ स्टाफ टू सीईओ, जनरलिस्ट, ग्रोथ मैनेजर, प्रोडक्ट ओनर और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर. चीफ ऑफ स्टाफ टू सीईओ के पद के लिए गोयल ने लिखा कि उम्मीदवार को ’24*7′ काम करने के लिए तैयार होना चाहिए और ‘वर्क-लाइफ बैलेंस’ को भूल जाना चाहिए.