टेक्नोलॉजी

WhatsApp Now Allows Android Users To Edit Forwarded Messages Before Resharing Details Here

WhatsApp Latest Feature : वॉट्सएप ने हाल ही में एक फीचर जारी किया है, जो यूजर्स को कैप्शन के साथ मीडिया को फॉरवर्ड करने की सहूलियत देता है. इस अपडेट ने यूजर्स के लिए फोटो को कैप्शन के साथ कई लोगों को फॉरवर्ड करना आसान बना दिया, जिससे कैप्शन को हर बार मैन्युअल रूप से जोड़ने की आवश्यकता समाप्त हो गई. हालांकि, इस फीचर की एक लिमिट थी कि यूजर्स केवल ओरिजनल कैप्शन के साथ मीडिया शेयर या फॉरवर्ड कर सकते थे. कैप्शन को एडिट करना या नया कैप्शन जोड़ने का फीचर नहीं था. अब कंपनी ने ये फीचर भी जोड़ दिया है.

वॉट्सएप ने जारी किया नया अपडेट 

वॉट्सएप अपने हाल ही में जारी किए गए फीचर के लिए अपडेट जारी किया है. वही फीचर जो यूजर्स को कैप्शन के साथ मैसेज फॉरवर्ड करने की अनुमति देता है. मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के आसपास सभी लेटेस्ट अपडेट को ट्रैक करने वाली साइट Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सएप ने ‘मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड’ फीचर के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. नया अपडेट यूजर्स को फॉरवर्ड इमेज, वीडियो, जीआईएफ और दस्तावेजों में कैप्शन को एडिट करने और जोड़ने की अनुमति देता है. 

किस काम आयेगा नया फीचर?

अपडेट को फिलहाल एंड्रॉइड बीटा टेस्टर 2.23.8.22 के लिए रोल आउट किया गया है और भविष्य के ऐप अपडेट में टेस्टिंग के बाद सभी के लिए रॉलआउट किया जायेगा. यह नया फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार होगा, जिन्हें वॉट्सएप पर फॉरवर्ड की जाने वाली मीडिया फाइल्स से कैप्शन हटाने में परेशानी हो रही थी. यह अपडेट उस समय बहुत काम आयेगा, जब कैप्शन सटीक नहीं है या अगर यूजर्स कोई अन्य डिटेल जोड़ना चाहता है. इस अपडेट के साथ, वॉट्सएप यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर मीडिया को शेयर करना आसान बना रहा है.

यह जानकारी भी सामने आई है कि कुछ बीटा टेस्टर्स ने प्लेटफॉर्म पर स्टेटस अपडेट देखने या वीडियो डाउनलोड करने में समस्या की शिकायत की है. उम्मीद की जा रही है कि वॉट्सएप अगले अपडेट में इन खामियों को ठीक कर देगा.

live reels News Reels

यह भी पढ़ें – इन्वेस्टर्स की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी Netflix, अब इसका नुकसान सीधा आपको होगा, जानिए कैसे?

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button