खेल
IPL 2023 Mumbai Indins | In Pics: गरीबी बनी दिक्कत, कोच ने किया समाधान, ऐसी दिलचस्प है मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा की कहानी

तिलक वर्मा एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. तिलक के पिता का नाम नांबूरी नागाराजू है, जो पेशे से एक इलेक्टिशियन हैं. पिता ने बताया कि कोच सलाम बयाश के बिना तिलक यहां तक नहीं पहुंच सकते थे. तिलक वर्मा के कोच सलाम बयाश ने मीडिया से बात करते हुए बताया था कि उन्होंने तिलक को टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते देखा था.