टेक्नोलॉजी

Android 14 Beta Version Is Live Foe Some Pixel Devices Here Is What You Will Get New In Android 14

Android 14 Beta 1 Released: गूगल ने Android 14 का बीटा वर्जन कुछ यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. ये रिलीज दो महीने के लिए ओपन किया गया है. इसके बाद कंपनी इसपर काम करेगी और फाइनली अगस्त महीने में ये ऑपरेटिंग सिस्टम सभी लोगों के लिए जारी हो जाएगा. नया वर्जन बेहतर प्राइवेसी, सिस्टम नैविगेशन, परफॉरमेंस और बहुतकुछ लेकर आता है. जानिए नए अपडेट में आपको क्या कुछ देखने को मिलेगा और किन डिवाइसेस पर ये बीटा वर्जन सपोर्ट करेगा.

इन डिवाइसेस पर चलेगा एंड्रॉइड 14 का बीटा वर्जन

  • Pixel 4a
  • Pixel 5a
  • Pixel 5
  • Pixel 6a
  • Pixel 6
  • Pixel 6 Pro
  • Pixel 7
  • Pixel 7 Pro

एंड्रॉइड 14 में मिलेगा ये सब नया

-एंड्रॉइड 14 में आपको जो सबसे बड़ा अपडेट देखने को मिलेगा वो होगा बैक एरो (Back Arrow) का. यानि जब आप किसी पेज से बाहर आने के लिए हाथ से स्क्रीन पर टैप करेंगे तो आपको एक बैक एरो बना दिखाई देगा. इस बैक एरो का कलर आपके वॉलपेपर से मिलता हुआ होगा ताकि आपको एक अच्छा विजुअल एक्सपीरियंस मिले. 

-एंड्रॉइड 14 में आप किसी ऐप को लिमिटेड फोटो एक्सेस दे पाएंगे. वर्तमान में अगर आप किसी ऐप को गैलरी का एक्सेस देते हैं तो वो आपकी सारी फोटो एक्सेस कर सकता है. लेकिन नए अपडेट में आप इसे लिमिटेड कर पाएंगे. 

-एंड्रॉइड 14 फोन में आपको ग्राफिक्स से जुड़ा अपडेट भी देखने को मिलेगा और ऐप्स आपको अलग से नजर आएंगे. इसके अलावा आपको एनहांस लैंग्वेज सेटिंग मिलेगी जो ऑटोमेटेकली किसी ऐप की लैंग्वेज को आपके प्रिफर्ड लैंगुएज के हिसाब से सेट कर देगी. यानी अगर आप हिंदी ज्यादा पसंद करते हैं और आपने हिंदी लैंग्वेज प्रिफरेंस में सेव किया है तो नए अपडेट में ऐप की लैंग्वेज ऑटोमेटेकली हिंदी हो जाएगी. 

live reels News Reels

-नए अपडेट में शेयरशीट को भी पहले से बेहतर बनाया गया है और आप इसे कस्टमाइज कर पाएंगे. 

यह भी पढ़ें: Airtel 5G Plus ने 500 का आंकड़ा किया पार, लद्दाख में भी शुरू कर दी सर्विस, देखिए सभी शहरों की लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button