Mahendra Singh Dhoni On MA Chidambaram Stadium Chennai RR Vs CSK IPL 2023 Latest News

MS Dhoni On MA Chidambaram Stadium: चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला जारी है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, महेन्द्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान 200वां मैच खेल रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले महेन्द्र सिंह धोनी ने कुछ ऐसा कहा, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि आज वह चेपॉक में नहीं स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं.
‘अब ऐसा लग रहा है कि हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं’
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आगे कहा कि यह स्टेडियम पहले के मुकाबले काफी बदल गया है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. टॉस के वक्त महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि सीएसके कप्तान के रूप में 200वां मैच खेलना शानदार अनुभव है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने पुराने स्टेडियम में शुरुआत की थी, वह मैदान बहुत गर्म और उमस भरा होता था, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हम स्विट्जरलैंड में खेल रहे हैं. हमने क्रिकेट में बदलाव देखा है.
‘अब इस फॉर्मेट में काफी कुछ बदल गया है’
टॉस के वक्त महेन्द्र सिंह धोनी ने कहा कि अब इस फॉर्मेट में काफी कुछ बदल गया है. उस वक्त अलग तरह से खेला जाता था, लेकिन अब काफी कुछ बदल गया है. बताते चलें कि महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने 200 मैचों में कप्तानी की हो. महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल 2008 से खेल रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी 199 आईपीएल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. इन 199 आईपीएल मैचों में महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने 60.61 फीसदी मैच जीते. महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स 4 बार आईपीएल टाइटल जीत चुकी है.
ये भी पढ़ें-