IPL 2023 RR Given Target Of 200 Runs Against DC In Match 11 At Barsapara Cricket Stadium

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 11वां लीग मुकाबला इस समय राजस्थान रॉयल्स (RR) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में गुवाहटी के बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर से राजस्थान टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 60 जबकि जॉस बटलर ने 79 रनों की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवरों में 199 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.
जायसवाल और बटलर ने दी टीम को धमाकेदार शुरुआत
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी यशस्वी जायसवाल ने पारी के पहले ही ओवर में खलील अहमद के खिलाफ 5 चौके लगाने के साथ टीम को धमाकेदार शुरुआत देने का काम किया.
राजस्थान की टीम ने पहले 6 ओवरों में ही बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए थे. यशस्वी ने इसके बाद 25 गेंदों में इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. राजस्थान रॉयल्स को पहला झटका 98 के स्कोर पर जायसवाल के रूप में लगा जो 31 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके.
जॉस बटलर को मिला शिमरोन हेटमायर का साथ और स्कोर पहुंचा 190 के पार
पहला विकेट गिरने के बाद मैदान उतरे राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन इस मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद जॉस बटलर और रियान पराग के बीच में तीसरे विकेट के लिए 24 गेंदों में 23 रनों की धीमी साझेदारी देखने को मिली. राजस्थान की टीम को 126 के स्कोर पर तीसरा झटका पराग के रूप में लगा जो 11 गेंदों में 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इसके बाद जॉस बटलर का मैदान पर साथ देने के लिए उतरे विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने स्कोर को तेज गति के साथ आगे बढ़ाने का काम शुरू किया. बटलर और हेटमायर के बीच में चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों में 49 रनों की साझेदारी देखने को मिली. बटलर के बल्ले से 51 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. शिमरोन हेटमायर ने इस मैच में 21 गेंदों में 39 रनों की नाबाद पारी खेली. राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाने में कामयाब रही. दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी में मुकेश कुमार ने 2 जबकि कुलदीप यादव और रोवमन पॉवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें…