Kriti Kharbanda Gifts Herself 89.41 Lakh Land Rover Range Rover Velar 2.0 R Dynamic S Diesel Car

Kirti Kharbanda New Car: बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों के अलावा अपने लैविश लाइफ स्टाइल की वजह से भी लाइमलाइट में रहते हैं. इन सेलेब्स के एक्सपेंसिव कलेक्शन में इनकी गाड़िया भी शामिल होती हैं और ये उनमें एडिशन भी करते रहे हैं. वहीं अब ‘शादी में जरूर आना’ एक्ट्रेस कृति खरबंदा भी एक महंगी गाड़ी की मालकिन बन गई हैं. एक्ट्रेस ने शानदार लैंड रोवर रेंज रोवर वेलार 2.0 आर-डायनामिक एस डीजल खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत लगभग 89.41 लाख! रुपये बताई जा रही है.
बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ न्यू कार लेने पहुंची थी कृति
अपने लेटेस्ट हॉट व्हील्स की डिलीवरी लेने के दौरान कृति खरबंदा को अपने बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान कृति ने अपनी व्हाइट चमचमाती रेंज रोवर के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं. गाड़ी की डिलीवरी लेने आई कृति बैगी कार्गो पैंट के साथ सी ग्रीन कलर के क्रॉप टॉप में काफी स्टाइलिश लग रही थीं. वहीं पुलकित सम्राट ने इस दौरान ब्लू जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट पेयर की थी. बता दें कि कृति और पुलकित ने ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
कृति खरबंदा 2019 से पुलकित को कर रही हैं डेट
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. एक्ट्रेस एक्टिंग के अलावा पोल डांसिंग का भी शौक रखती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
कृति खरबंदा वर्कफ्रंट
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति खरबंदा ने इमरान हाशमी के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म ‘राज रीबूट’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी अन्य बॉलीवुड फिल्मों में कार्तिक आर्यन के साथ ‘गेस्ट इन लंदन’, राजकुमार राव के साथ ‘शादी में जरूर आना’, बॉबी देओल के साथ ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ और कई और फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार विक्रांत मैसी के साथ देवांशु सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ’14 फेरे’ में देखा गया था. वह साउथ फिल्मों ‘बोनी,’ ‘चिरु,’ ‘तीन मार,’ ‘ओम 3डी,’ ‘तिरुपति एक्सप्रेस,’ ‘सुपर रंगा’ में भी नजर आ चुकी है.
ये भी पढ़ें:-‘थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है…’ IPL मैच में ऋषभ पंत को देख बोली थी लड़की, भड़की एक्ट्रेस ने लगा दी क्लास